विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण के लिए हरियाणा स्किल मिशन, एचवीएसयू व स्किल काउंसिल्स के बीच हुआ करार

चण्डीगढ़ : हरियाणा में युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए आज गुरुग्राम में पांच रोजगार क्षेत्रों में स्किल काउंसिल्स तथा हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एचवीएसयू) के साथ महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गये। इन पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में टेलीकॉम, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान तथा लाइफ साइंसेज प्रमुख हैं।

कौशल प्रशिक्षण के प्रथम चरण का लक्ष्य 30800 युवाओं को प्रशिक्षित करना है। एग्रीकल्चर सेक्टर स्किल कौंसिल से सीईओ डॉ आर्य ने समझौते पर हस्ताक्षर किये।

इसके तहत युवाओं को स्वरोजगार सक्षम बनाने की दिशा में सात विभिन्न जॉब रोल्स के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा इसमें माइक्रो इरीगेशन तकनीशियन, एग्री कमोडिटी असेसर, एग्री कमोडिटी प्रोक्योरमेंट मैनेजर , कमोडिटी अकाउंट मैनेजर , एग्री वेयरहाउस सुपरवाइजर व व सॉयल एंड वाटर टेस्टिंग आदि प्रमुख हैं।

टेलिकॉम सेक्टर स्किल कौंसिल से मेजर जनरल दीपेंदर सिंह , निदेशक ने 15 विभिन्न प्रशिक्षण कार्यकर्मों के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये जिनमें कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव , हैंडसेट रिपेयर से लेकर ऑप्टिकल फाइबर तकनीशियन आईसीटी इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं। इंस्ट्रूमेंट सेक्टर स्किल कौंसिल से सुश्री सुजाता रमन, हेड ऑपरेशन्स ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

अपैरल सेक्टर स्किल कौंसिल से सीईओ रूपक वशिष्ट ने एक्सपोर्ट एग्जीक्यूटिव , असिस्टेंट फैशन डिजाइनर, फैशन डिजाइनर , प्रोडक्शन सुपरवाइजर, बुटीक मैनेजर तथा मरकंडिएजेर आदि कौशल परशिखन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल कौंसिल से वाईस प्रेजिडेंट सलीम अहमद ने भी सात विभिन्न प्रशिक्षण कार्यकर्मों के लिया मिशन के साथ समझौता किया है जिनमें सोलर पैनल इंस्टालेशन, सीसीटीवी इंस्टालेशन व कंप्यूटिंग टेक्निशन आदि प्रमुख हैं।

हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन ने हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ भी विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने बताया कि आने वाले सत्र में विश्वविद्यालय इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड 10 नए प्रोग्राम आरंभ कर रहा है तथा साथ ही हरियाणा कौशल विकास मिशन के द्वारा इस साल के अंत तक 50 हजार सक्षम युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। आज हुए 5 समझौते इस दिशा में पहला कदम है जिसके अंतर्गत 30800 सक्षम युवाओं को 37 विभिन्न प्रशिक्षण क्षेत्रों में कौशल ट्रेनिंग दी जाएगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.