नई दिल्ली : नैशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेषन (एनएसडीसी) और एनएसडीएफ के साथ मिल कर एसबीआई कार्ड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने दूसरे स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरूआत की। इस वर्ष की शुरूआत में, एसबीआई कार्ड ने बीएफएसआई, रिटेल और ग्रीन जाॅब्स जैसे क्षेत्रों में 1000 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए एक एनएसडीएस के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। इस परियोजना की औपचारिक शुरूआत आज मंदिर मार्ग, नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में की गई। यह प्रशिक्षण केंद्र 100 सोलर पीवी इंस्टालर्स के प्रशिक्षण के लिए कार्य करेगा। उम्मीदवारों को पहले ही दिल्ली के करोल बाग, संजय कैम्प, राजाबाज़ार, पहाड़गंज, बापू धाम से बुलाया जा चुका है। प्रशिक्षण के बाद, उम्मीदवारों को किंगस्टन सोलर, रिट्ज़ एंटरप्राइज़, एसआरएस ग्लोबल, सोलर यूनीवर्स इंडिया, अल्टीमेंट सन में नौकरी मिलने की संभावना है।
एसबीआई कार्ड ने पिछले वर्ष 1000 उम्मीदवारों को डेब्ट रिकवरी एजेंट, म्यूचुअल फंड ऐंट, रिटेल सेल्स ऐसोसिएट, बीसी, ईएमटी और हैल्थकेयर क्षेत्र की अन्य नौकरियों हेतु प्रशिक्षण देने के लिए एनएसडीसी के साथ समझौता किया था। यह प्रशिक्षण मार्च 2018 में पूरा हो गया था और प्रशिक्षित उम्मीदवारों में से 71 प्रतिषत को नौकरियां मिल गई थीं। इन उम्मीदवारों में से 50 प्रतिषत महिलाएं थीं। सफल उम्मीदवारों को मैक्स हास्पिटल, राॅकलैंड हास्पिटल, फ्यूचर रिटेल, टाटा बिज़नेस सपोर्ट सर्विसेज आदि में नौकरी मिली थी।
उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, श्री मनीष कुमार, एमडी एवं सीईओ एनएसडीसी ने कहा, ‘‘ हम प्रशिक्षण के इस दूसरे चरण की शुरूआत करके प्रसन्न हैं और हमें विष्वास है कि हम पिछले साल की तरह इस बार भी सफलता हासिल करेंगे। सीएसआर गतिविधियां पूरे भारत में कारपोरेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन गई हैं। स्किल ट्रेनिंग में सीएसआर निवेष समाज को उसका योगदान वापिस लौआ कर आर्थिक लक्ष्यों को संतुष्ट करता है और युवाओं को बेहतर आजीविका हासिल करने में सषक्त बनाता है। स्किल इंडिया मिषन संगठनों, प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं को एक मंच परी लाता है और देष को विभिन्न प्रकार के लाभ पहंुचाने में मदद करता है।’’
श्री हरदयाल प्रसाद, एमडी एवं सीईओ, एसबीआई कार्ड ने कहा, ‘‘हम स्किल इंडिया मिषन के साथ भागीदारी जारी रख कर बहुत प्रसन्न हैं और हमें विष्वास है कि नया स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पहले वाली परियोजना की सफलता को दोहराएगा। हमें विष्वास है कि षिक्षा और कौशल विकास सकल सामाजिक बेहतरी को बढ़ाने में उपयोगी हैं। हम विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के लिए कौषल प्रशिक्षण के माध्यम से अर्थपूर्ण सामाजिक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
इस परियोजना के निर्माण में कंेद्रों की गुणवत्ता को सबसे अधिक महत्व दिया गया है। प्रशिक्षण को मूल्य सवंर्धित बनाने के लिए अतिरिक्त कदम भी उठाए गए हैं। प्रशिक्षण केंद्ररों को वहनीय और सुलभ बनाने के लिए प्रशिक्षुओं को विषेष रूप से बनाई गई किट्स और उदार यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। सावधानी से चुने गए ट्रेनिंग पार्टनर उम्मीदवारों की सचलता, परामर्ष, प्रशिक्षण और नौकरी दिलाने पर ध्यान देंगे। कम अवधि के गहन पर समग्र प्रशिक्षण के बाद, विद्यार्थियों को संबंधित उद्योग के अनुरूप विकसित नवीनतम पाठ्यक्रम की षिक्षा दी जाएगी और इसके माड्युूल्स अरधुनिक औद्योगिक अभ्यासों व प्रक्रियाविधियों पर आधारित होंगे। अकुषल, अर्धकुषल और अप्रमाणित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर उन्हें संबंधित राष्ट्रीय सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा राष्ट्रीय मानकों और दिषानिर्देषों के अनुसार प्रमाणित किया जाएगा।