सोनीपत: प्रदेश की आईटीआई में पास हुए विद्यार्थियों को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने अप्रेंटिस व प्लेसमेंट लगवाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इसके लिए आईटीआई पास युवा को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप इंडिया डॉट ओआरजी पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 11 जुलाई तक का समय दिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित तिथि तक जिन युवाओं का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हीं को अप्रेंटिस व प्लेसमेंट का मौका मिलेगा। योजना को व्यापक रूप देते हुए सभी आईटीआई को प्रति माह दो रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू के लिए कंपनियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जा सके।
प्रदेश के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई पास विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए व्यापक योजना तैयार की है। इसके तहत आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों में पास विद्यार्थियों की राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के कार्यालयों में अप्रेंटिस लगाई जाएगी। इंडस्ट्रीज से भी डाटा एकत्रित किया गया है, ताकि यहां भी विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की डिमांड के अनुसार अप्रेंटिस या रोजगार दिलवाया जा सके। रोजगार की चाह रखने वाले आईटीआई पास युवाओं को 11 जुलाई तक अप्रेंटिस व प्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Do you know that SKILL REPORTER updates are very relevant for Skill Development professionals, Policy Makers, Education Sector Professionals, Social Workers, CSR Experts, and people engaged in businesses dealing with Education Sector? Click here to follow SKILL REPORTER on Facebook.
आधार नंबर सहित दर्ज करनी होंगी अन्य जानकारी
विभाग ने इस योजना के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की हैं। इसके अनुसार उम्मीदवार हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए। उम्मीदवार को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और आधार नंबर सही दर्ज करना होगा। क्योंकि पोर्टल द्वारा सभी निर्देश व सूचना उम्मीदवार की ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। अगर किसी विद्यार्थी को इसमें किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वह नजदीकी आईटीआई में जाकर संपर्क कर सकते हैं।
जिले में 12 टीमें गठित, डोर-टू-डोर जाकर साध रही संपर्क
आईटीआई पास युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिले की सभी 12 आईटीआई से 12 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें आईटीआई प्लेसमेंट के कर्मचारी शामिल हैं। सभी 12 टीमों को जिले के औद्योगिक क्षेत्र बांटे गए हैं। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर सर्वे कर रही है और इंडस्ट्रीज से संपर्क साध उनकी डिमांड इकट्ठा कर रही हैं। ताकि डिमांड के अनुसार ही वहां अप्रेंटिसशिप लगाई जा सके।
ट्रेड अप्रेंटिस का यह रहेगा शेड्यूल
प्रथम चरण
अप्रेंटिस वेकेंसी जारी करने की तिथि 01 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई
विभाग द्वारा आवेदकों का चयन 21 जुलाई
अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदकों का नियुक्ति 30 जुलाई
द्वितीय चरण
अप्रेंटिस वेकेंसी जारी करने की तिथि 02 अगस्त
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त
विभाग द्वारा आवेदकों का चयन 20 अगस्त
अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदकों का नियुक्ति 30 अगस्त
तृतीय चरण
अप्रेंटिस वेकेंसी जारी करने की तिथि 01 सितंबर
ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 सितंबर
विभाग द्वारा आवेदकों का चयन 20 सितंबर
अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदकों का नियुक्ति 30 सितंबर
आईटीआई पास युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने योजना तैयार की है। इसके अनुसार राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों के कार्यालयों व विभिन्न इंडस्ट्रीज में आईटीआई पास युवाओं को अप्रेंटिस कराने का मौका दिया है। जिसकी अंतिम तिथि 11 जुलाई निर्धारित की गई है। आईटीआई पास युवाओं की ज्यादा से ज्यादा से अप्रेंटिस व प्लेसमेंट लगवाने के लिए इंडस्ट्रीज से भी डिमांड मांगी जा रही है। डिमांड के अनुसार ही विद्यार्थियों को भेजा जाएगा।
– संजय श्योराण, अप्रेंटिस एंड प्लेसमेंट अधिकारी, आईटीआई, सोनीपत
आईटीआई पास युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है। इसके लिए प्रत्येक आईआईआई में प्रति माह दो रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। कोविड-19 के चलते कंपनियों को छूट दी गई है कि वे अपनी सुविधानुसार कैंपस इंटरव्यू ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से ले सकती हैं। इससे युवाओं को आसानी से रोजगार मुहैया हो सकेगा।
– विक्रम सिंह, सहायक शिक्षुता सलाहकार, आईटीआई, सोनीपत
Do you know that SKILL REPORTER updates are not only very relevant for Skill Development Professionals but many times also relevant for Policy Makers, Education Sector Professionals, Social Workers, CSR Experts, and people engaged in businesses dealing with Education Sector? Click here to follow SKILL REPORTER on Linkedin