आवेदन आमंत्रित : रेलवे को है 30 हजार अप्रेंटिस की जरूरत, 12 मार्च 2018 तक करें ऑनलाइन अप्लाई

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में 10th पास के लिए 30,000 अप्रेन्टिस के पदों पर भर्तियां की जा रहा है। सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के लिए यह पहला मौका है कि उनके भविष्य को देखते हुए 30,000 अप्रेन्टिस के पदों की भर्ती अब रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा की जा रही हैं। मंत्रालय ने अपनी 16 जोनल इकाइयों और सात उत्‍पादन इकाइयों में 30,000 अप्रेन्टिसों को प्र‍शिक्षण करने का लक्ष्‍य रखा है। 30,000 अप्रेन्टिस के सभी पदों में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। रेलवे भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2018 है।

रेलवे अप्रेन्टिस में कौन – कौन से पदों पर होगी भर्ती

30,000 अप्रेन्टिस के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में रेल मंत्रालय फिटर, टर्नर, मशीन वेल्‍डर, पेंटर, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, रेफ्रिजरेटर और एसी मकैनिक और मोटर वाहन मकेनिक के तौर पर अप्रेंटिसों को विभिन्‍न कार्यों में प्र‍शिक्षण प्रदान कर रहा है। 30,000 अप्रेन्टिस पदों पर पहली बार ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

वर्ष 2017-18 की अवधि में 26,000 अप्रेन्टिसों को प्रशिक्षण देने की तैयारी है। यह उन 4000 अप्रेन्टिसों के अतिरिक्‍त है जो रेलवे की विभिन्‍न इकाइयों में पहले से ही प्रशिक्षण ले रहे हैं। 62,907 कर्मियों को लेवल वन वेतनमान पर भर्ती करने के लिए इस सप्‍ताह के शुरू में रोजगार अधिसूचना जारी की गई थी। इनमें से रेलवे प्रतिष्‍ठानों में प्रशिक्षित अप्रेन्टिसों को 12 हजार रिक्‍त पदों पर नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। यह व्‍यवस्‍था अप्रेन्टिस अधिनियम 1961 में हाल में किए गए संशोधनों के तहत की गई है।

रेलवे अपने मानव संसाधन विकास में श्रम बल के कौशल विकास को महत्‍वपूर्ण मानता है। उसका मानना है कि श्रम बल को आवश्‍यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित करने के लिए उनका बाहर से प्रशिक्षण लेना काफी नहीं है, बल्कि उन्‍हें उस स्‍थान पर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, जहां पर वह काम कर रहे हैं। अप्रेन्टिस प्रशिक्षण में प्राथमिक प्रशिक्षण और नौकरी में रहते हुए प्रशिक्षण तथा व्‍यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है। प्राथमिक प्रशिक्षण के तहत ऐसे अप्रन्टिसों को प्रशिक्षित किया जाता है, जिन्‍होंने कभी किसी संस्‍था से कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है। ऐसा प्रशिक्षण कुल प्रशिक्षण अवधि का 20 से 30 प्रतिशत होता है। नौकरी में रहते हुए दिया जाने वाला प्रशिक्षण उस प्रतिष्‍ठान में दिया जाता है, जहां अप्रेन्टिस कार्यरत होता है।

लखनऊ रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि भारतीय रेलवे बोर्ड के उपरोक्त पदों पर 18 से 31 वर्ष की आयु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से ही किया जाएगा। उसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।