जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (MMKVY) एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), जिला न्यास निधि मद, सीएसआर एमएमडीसी एवं अन्य मद के अंतर्गत निम्न व्यवसायों में प्रशिक्षण संचालन करने के लिए ट्रेनिंग पार्ट्नर के चयन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की जाती है।
सेक्टर का नाम | रिमार्क |
---|---|
Construction | Assistant Electrician etc |
Apparel | Sewing Machine Operator-knits etc/ sewing machine operator |
Beauty and Wellness | beauty therapist etc |
Automotive | Automotive service technician Level 4, Taxi driver etc |
IT-ITeS | Domestic Data Entry Operator |
Capital Goods | Manual Metal Arc Welding/ Shielded Metal Arc Welding Welder etc |
Management and Entrepreneurship | Unarmed security guard |
Plumbing | Plumber (General) etc |
Electronics and Hardware | Field tech other home appliances |
For Other Sectors | – |
रूचि की अभिव्यक्ति में भाग लेने के वाली संस्थाओं हेतु न्यूनतम अर्हताऐ
- संस्था / प्रतिष्ठान का रूचि की अभिव्यक्ति जारी तिथि से कम से कम 03 वर्ष से अस्तित्व में होना आवश्यक है।
- संबंधित संस्था / प्रतिष्ठान राज्य कौशल विकास प्राधिकरण (CSSDA) रायपुर छत्तीसगढ़ में वायव्सायिक प्रशिक्षण प्रदाता (VTP) के रूप में पूर्व में / वर्तमान में पंजीकृत हो।
या -
ऐसे प्रशिक्षण संस्था / प्रतिष्ठान जो उक्त व्यवसायों में शिक्षण / प्रशिक्षण / व्यवसाय करते हो तथा छत्तीसगढ़ सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1973 / कंपनीज़ ऐक्ट 1956 / ट्रस्ट रजिस्टर्ड ऐंड इंडियन ट्रस्ट ऐक्ट के तहत पंजीकृत हो (संस्था का पंजीयन) विग्यप्ति प्रसारण के दिनांक न्यूनतम 3 वर्ष का हो।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 मई 2022, शाम 04 बजे तक