फरीदाबाद : शहर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ, ) में दाखिला प्रक्रिया तीन जुलाई यानि कल से शुरू हो जाएगी। जो कि 18 जुलाई तक रहेगी। इस संबंध में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने शहर के सभी आइटीआइ के प्रधानाचार्याें को पत्र जारी किया है। इस बार आवेदक विद्यार्थियों की मदद के लिए आइटीआइ की ओर से हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था होगी। दाखिलों के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे।
विद्यार्थी शहर की विभिन्न आइटीआइ संस्थानों की 1932 सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के बाद पहली सीट अलॉटमेंट सूची 23 जुलाई को स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रे¨नग विभाग की ओर से जारी की जाएगी। इसमें आने वाले विद्यार्थी 24 से 27 जुलाई के बाद अपने दस्तावेजों को सत्यापित करा सकेंगे। इसके बाद 28 जुलाई को रिक्त सीटों को सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही 28 और 29 को दोबारा से आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इसके तहत दूसरी अलॉट सूची 30 को जारी की जाएगी और दस्तावेजों को वैरीफाई एक और तीन अगस्त को जाएंगे।
इसी तरह रिक्त सीटों की सूची चार अगस्त को और आवेदन के लिए चार व पांच अगस्त को पोर्टल खोला जाएगा। सीट अलॉटमेंट सूची छह अगस्त और दस्तावेजों को छह से नौ अगस्त तक सत्यापित किया जाएगा। इसके बाद यदि सीट रिक्त रह जाती है, तो दस अगस्त को मेरिट के आधार आइटीआइ प्रबंधन अपने स्तर पर दाखिले के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी करेगा। इसमें 70 से अधिक फीसद अंक लाने वाले विद्यार्थियों की सूची 11 व 14 अगस्त को और इससे कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों की सूची 16 व 18 अगस्त को जारी की जाएगी।
Note: Information shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.