मध्य प्रदेश : अगर आप किसी प्रतिष्ठित कंपनी से अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, मध्य प्रदेश की इक बड़ी कंपनी ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मंगाए हैं।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इस आवेदन के माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोस्ट जैसे इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 973 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://apprenticeship.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रखें एक उम्मीदवार केवल एक ट्रेड के लिए ही अप्लाई कर सकता है।
कुल पद : 973 ; पदों का विवरण :
इलेक्ट्रीशियन ट्रेड- 684
एलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 09
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 255
स्टेनो(इंग्लिश)- 06
स्टेनो(हिंदी)- 19
योग्यता : उम्मीदवार को NCVT/SCVT से मान्यताप्राप्त किसी संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें- Apprenticeship Application Notification
आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2018 को 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को आईटीआई में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals. Read SKILL REPORTER or Follow SKILLREPORTER on Facebook / Twitter / Linkedin / Google to stay updated with RFP, Tenders, EOI, Jobs, Notifications, Schemes, Projects, News etc. related to Skill Development