भिलाई स्टील प्लांट भी देगा स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग, 27 तक कीजिए आवेदन

दुर्ग भिलाई (छत्तीसगढ़) : छात्रों के स्किल डेवलपमेंट के लिए भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) भी ट्रेनिंग देगा। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रशिक्षण योजनाओं को साकार करते हुए बीएसपी ने हाथ बढ़ाया है। एक वर्ष का प्रशिक्षण विभिन्न ट्रेड्स के लिए किया जाना है। आवेदन के लिए 27 मार्च की तारीख तय की गई है। इसके लिए वेबसाइट (www.apprenticeship.gov.in ) पर आवेदन किए जा सकते हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित छात्रवृत्ति प्रदान भी दी जाएगी। बीएसपी के मुताबिक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एनसीवीटी) ट्रेड अपरेंटिस के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल-वीटीए वर्ष 2014 एवं उसके पश्चात परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही आवेदन का पात्र होगा। इसी तरह वर्ष 2014 व इसके बाद परीक्षा में उत्तीर्ण अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एनसीवीटी) से प्रशिक्षित एवं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे।

यदि आवेदक बीएसपी में कार्यरत-सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रित (जिनके नाम मेडिकल बुक में दर्ज हैं या रहे हैं) वे निर्धारित प्रपत्रों के साथ बीएसपी से संबद्धता संबंधी प्रमाण-पत्र की स्वयं सत्यापित स्केन कापी भी अपलोड करेंगे। बीएसपी में कार्यरत-सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रित (जो कि उपरोक्त समस्त निर्धारित नियमों व शर्तों के अनुरूप हों) किसी भी राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एनसीवीटी) से उत्तीर्ण हों आवेदन के पात्र होंगे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.