पटना : अप्रैल से राज्य के सभी अनुमंडलों में 102 केंद्रों पर जीएसटी (माल एवं सेवाकर) के साथ ही टैली एकाउंटेंसी कोर्स शुरू होगा। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 140 घंटे (तीन माह) का कोर्स 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कोई भी छात्र-छात्राएं कर सकते हैं। एक केंद्र पर प्रतिदिन 20 से 25 युवा प्रशिक्षण ले सकेंगे। राज्य के 5 लाख युवाओं को इस कोर्स के माध्यम से रोजगार दिलाने का लक्ष्य है। मंगलवार को सचिवालय सभागार में लॉटरी सिस्टम से केंद्रों का चयन किया गया। श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कौशल विकास केंद्र जहां 5 अतिरिक्त कंप्यूटर और आवश्यक जगह हैं, उन्हें लॉटरी सिस्टम से केंद्र संचालन की अनुमति दी गई है। पटना सदर बड़ा क्षेत्र होने के कारण दो केंद्र होंगे। 358 केंद्रों में रैंडम लॉटरी प्रक्रिया से चयन किया गया। प्रथम चरण में अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंडों में केंद्र खोले गए हैं। प्रति दिन दो-दो घंटे का कोर्स होगा। इस मौके पर नियोजन व प्रशिक्षण निदेशक धर्मेंद्र सिंह, श्रमायुक्त गोपाल मीणा, ओएसडी अशोक कुमार सिंह, बीएसडीएम निदेशक संजय कुमार, एनआईसी के राजेश कुमार और शैलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पंजीकरण वेब पर भी
जीएसटी और टैली प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का पंजीकरण भारत सरकार के वेबसाइट एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर भी कराया जा सकता है, जिससे युवाओं को राज्य और राज्य के बाहर रोजगार के अवसर मिल सके।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals. Read SKILL REPORTER or Follow SKILLREPORTER on Facebook / Twitter / Linkedin / Google to stay updated with RFP, Tenders, EOI, Jobs, Notifications, Schemes, Projects, News etc. related to Skill Development