इन स्किल को डेवलप करके बनिए App डेवलपर, गूगल भी दे रहा है मौका

अपने बिजनेस को चलाने के लिए हर कोई अपना एप लांच कर रहा है।इसलिए आज मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट में फुल टाइम जॉब्स के अलावा पार्ट टाइम और फ्रिलांसिंग के काफी नए मौके क्रिएट हो रहे हैं। बैंगलोर में कार्यरत एप्पल के प्रोडक्ट मैनेजर सिद्धार्थ राजहंस बता रहे हैं कि कैसे एप्लीकेशन डेवलपमेंट के फील्ड में करियर बनाया जा सकता है।

फील्ड में आने के लिए ये 3 बातें जरूरी

> टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होना जरूरी है।
> बिजनेस माइंडेड होना चाहिए। तेजी से बदल रहे मार्केट की जरूरतें समझना जरूरी।
> आपके पास इनोवेटिव आइडिया होना चाहिए।

कैसे बन सकते हैं डेवलपर

> मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट का सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा।
> ये कोर्स 3 माह से लेकर 1 साल तक के अवेलेबल हैं। कई इंस्टीट्यूटस ये कोर्स करवा रहे हैं।

एंड्राइड में ज्यादा मौके

इस समय सबसे ज्यादा एप्स गूगल के एंड्राइड प्लेटफार्म पर चल रही हैं। इसलिए जॉब्स के मौके भी एंड्राइड में ज्यादा हैं। इसके लिए गूगल भी कोर्स ऑफर कर रहा है। एंड्राइड डेवलपर बनने के लिए इस कोर्स की फीस सिर्फ 1200 रुपए साल की है। यह फीस जमा करके आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रॉइड डेवलपमेंट की ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं। इनके अलावा आप developer.android.com, www.udemy.com, www.coursera.org पर भी ऑनलाइन ही एंड्रॉइड डेवलपिंग सीख सकते हैं।

कौन कर सकता है कोर्स

>मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर बनने के लिए एजुकेशनल बैकग्राउंड मायने नहीं रखता।
>प्लेन ग्रैजुएट स्टूडेंट्स भी यदि टेक्नोलॉजी फ्रेंडली हैं तो कोडिंग सीख सकते हैं। जरूरत सिर्फ इंट्रेस्ट के साथ काम शुरू करने की है।

कैसे शुरू कर सकते हैं काम,कितनी होती है कमाई

>काम सीखने के बाद आप फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हैं। नेटवर्क बनाकर एप बेच सकते हैं।
>किसी स्टार्टअप या एप बनाने वाली कंपनी में जॉब कर सकते हैं। शुरुआती इनकम 15 से 20 हजार रुपए तक होती है।

स्टार्टअप्स में लें एक्सपीरियंस …

सर्टिफिकेट प्रोग्राम करने के बाद किसी कंपनी में इंटर्नशिप करके एक्सपीरियंस लिया जा सकता है। स्टार्टअप्स खासतौर पर एक्सपीरियंस लेने के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुके हैं। 70 परसेंट स्टार्टअप्स वेबसाइट, एप बेस्ड हैं यानी यहां सीखने के अच्छे मौके हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals