शेड्यूल कास्ट विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्किल ट्रेनिंग देगी पंजाब सरकार

कपूरथला : डायरेक्टोरेट ऑफ शेड्यूल कास्ट व भलाई विभाग पंजाब सरकार के सहयोग से नि:शुल्क स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। इसमें अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के साथ संबंधित 10वीं पास व ज्यादा शिक्षित विद्यार्थियों को फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी थैरेपिस्ट, कंप्यूटर हार्डवेयर व रिटेल मैनेजमेंट, कम्यूनिकेशन स्किल के तकरीबन 3-3 माह के कोर्स नि:शुल्क में करवाए जाएंगे।

एडीसी विकास अवतार सिंह भुल्लर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंट स्कीम के तहत नॉर्थ इंडिया कंसल्टेंसी आर्गेनाइजेशन चंडीगढ़ द्वारा विद्यार्थियों को फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी थैरेपिस्ट, कंप्यूटर हार्डवेयर व रिटेल मैनेजमेंट कम्यूनीकेशन स्किल के तकरीबन 3-3 माह के कोर्स नि:शुल्क में करवाए जाएंगे। कोर्स पूर्ण होने के बाद सफल रहे विद्यार्थियों को स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंट स्कीम की तरफ से सरकार की तरफ से 3 हजार से 35 सौ रुपये प्रति विद्यार्थी वजीफा व सर्टिफिकेट दिया जाएगा। विद्यार्थियों के हुनर अनुसार उनको रोजगार मुहैया करवाने व स्वयं रोजगार तहत काम करने के लिए लोन लेने में सहायता की जाएगी। ये कोर्स नॉर्थ इंडिया कंसल्टेंसी आर्गेनाईनेशन चंडीगढ़ द्वारा उनके अधीन सेंटर बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डवलपमेंट, कपूरथला सुल्तानपुर लोधी नजदीक आरसीएफ गेट नंबर 2 व कपूरथला शहर में सामने तहसील कांप्लेक्स नजदीक बस स्टैंड में अलग अलग सेंटरों में करवाए जाएंगे। उक्त कोर्सो के लिए जिला स्तर पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। उन्होंने अपील की कि चाहवान उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एडीसी विकास कार्यालय में आएं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.