वाईएमसीए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कम्युनिटी कॉलेज ऑफ स्किल डिवेलपमेंट के अंतर्गत शुरू होंगे 26 नए पाठ्यक्रम

फरीदाबाद : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कम्यूनिटी कॉलेज ऑफ स्किल डेवलेपमेंट के अंतर्गत 26 नए पाठ्यक्रम भी शामिल किए गए हैं। चालू शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 15 दिन से लेकर पांच वर्ष की अवधि के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्स की सुविधा शुरू करने की घोषणा विश्वविद्यालय प्रशासन ने की है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि नए सत्र से शुरू किए जा रहे पाठ्यक्रमों में रेफ्रिजरेशन, एयरकंडीशन, घरेलू उपकरण प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डिंग, वेब डिजाइनिंग, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग के साथ ही योग एवं नेचुरोपैथी के पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन सभी कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इन पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास है। इन कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 है।

कम्यूनिटी कॉलेज के नये पाठ्यक्रमों की घोषणा करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इस कॉलेज का उद्देश्य साधन से वंचित आर्थिक व शैक्षणिक रूप से कमजोर युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार के योग्य बनाना है। उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप कॉलेज द्वारा नए कौशल विकास एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम औद्योगिक मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू किए गए हैं। इन कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए कॉलेज वेबसाइट की सहायता ली जा सकती है।

कम्युनिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव गोयल ने बताया कि डेकिन कंपनी की सहभागिता में एयरकंडीशनिंग में पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमें दाखिले के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं है। दूसरी ओर गोदरेज दिशा कंपनी के साथ सहभागिता में 15 दिन की अवधि से लेकर तीन महीने की अवधि के आठ सर्टिफिकेट व एडवांस सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.