वल्लभ कॉलेज में दो बीवॉक डिग्री कोर्स शुरू, प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रतिमाह मिलेगा 1000 रुपये कौशल विकास भत्ता

मंडी : राजकीय वल्लभ कॉलेज में तीन वोकेशनल विषयों में दाखिले शुरू हो गए हैं। इन विषयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रतिमाह 1000 रुपये कौशल विकास भत्ता प्रदान किया जाएगा। बशर्ते अभ्यर्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय ढाई लाख से कम हो। कॉलेज में दो वी-बॉक कोर्स रिटेल मैनेजमेंट और हॉस्पिटेलिटी इन टूरिज्म लांच किया गया। यह डिग्री कोर्स हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम और उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं। इस कोर्स के लिए सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश प्रक्रिया वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में 15 जून 2018 से प्रारंभ हो चुकी है। इसके दो स्तरीय डिग्री कोर्स में 40-40 सीटों में प्रवेश लिया जा सकता है। जिन छात्रों ने संबंधित विषयों में बारहवीं कक्षा पास की है उन्हें प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है, उनको हर माह 1000 रुपये कौशल विकास भत्ता इस कोर्स के साथ दिया जाएगा। इस कोर्स से विद्यार्थी पर्यटन, उद्योग, रिटेल मैनेजमेंट आदि में निपुणता प्राप्त कर के रोजगार के पर्याप्त अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। 30 जून 2018 तक कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। वी बॉक के नोडल अधिकारी डॉ हेत राम ठाकुर ने कहा कि प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है। विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94182018350 पर संपर्क कर सकते हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.