इग्नू ने शुरू किए स्वास्थ्य से जुड़े कौशल विकास के 4 नए कोर्स, 12वीं पास को मिलेगा प्रवेश

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बढ़ती मांग को देखते हुए कौशल विकास के 4 कोर्स शुरू किए हैं। इन कोर्स में कक्षा 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। ये चारों कोर्स 12वीं करने वाले छात्र आने वाले समय में कर सकते हैं। ये सभी लघु अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स हैं। इन कोर्स के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं। इनमें सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी असिस्टेंस कोर्स शामिल हैं। यह कोर्स छह महीने का है। डाॅ. हरीसिंह गाैर विश्वविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. एपी मिश्रा ने बताया कि हमारे अध्ययन केंद्र में भी इन सर्टिफिकेट कोर्स में विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। जबकि दक्ष स्टाफ की कमी लगातार बनी हुई है। इसीलिए लोगों को रोजगार का नया अवसर देने के लिए यह कोर्स शुरू किए गए हैं। चाराें ही कोर्स में दाखिला लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी असिस्टेंस को छोड़कर अन्य सभी में बायोलॉजी विषय से ही कक्षा-12वीं पास हाेना अनिवार्य है।

Refer  SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and  The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin

ये हैं नए चार कोर्स

सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी असिस्टेंस कोर्स | Certificate in General Duty Assistance Course
इनमें सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी असिस्टेंस कोर्स शामिल हैं। यह कोर्स छह महीने का है। हर छोटे-बड़े हॉस्पिटल में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की जरूरत पड़ती है। यह डॉक्टर, नर्स, मरीज, मरीज के परिजन एवं अन्य हेल्थ केयर स्टाफ के बीच एक बेहतर कार्य संबंध स्थापित करते हैं। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है।

सर्टिफिकेट इन फ्लेबोटोमी असिस्टेंस | CERTIFICATE IN PHLEBOTOMI Assistance
यह भी 6 महीने का शॉर्ट टर्म कोर्स है। इसमें उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलेगा जो कक्षा 12वीं बॉयोलॉजी विषय से पास होंगे।

सर्टिफिकेट इन होम हेल्थ असिस्टेंस | Certificate in Home Health Assistance
यह कोर्स भी 6 माह का है। इसके लिए कक्षा 12वीं बॉयोलॉजी विषय से पास होना आवश्यक है।

सर्टिफिकेट इन जेरियाट्रिक केयर असिस्टेंस | Certificate in Geriatric Care Assistance
यह 6 महीने का शॉर्ट टाइम कोर्स है। इसमें प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं में बॉयोलॉजी विषय से पास होना है। इसमें बुजुर्गों की देखभाल करना सिखाया जाएगा।

Note : News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.