इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की ओर से दो दिवसीय कॅरियर स्किल्स रोजगार मेला 18 नवम्बर से

उदयपुर (राजस्थान) :  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर की ओर से आदिवासी जनजाति विद्यार्थियों के लिए 18 नवम्बर से एमबी ग्राउंड पर दो दिवसीय कॅरियर स्किल्स रोजगार मेला लगाया जाएगा। इग्नू जाेधपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि जनजाति विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जोड़ा जाएगा। योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार, स्वरोजगार, नवाचार, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता बढ़ावा देना है। जनजाति विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल से जोड़ने के लिए रोजगार मेले में स्टॉल से लगाई जाएगी। जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों को मुख्यतः कृषि, आईटी. माइनिंग, मार्बल कटिंग, हैंडीक्राफ्ट, पिछवाई कला, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण आदि में रोजगार दिया जाएगा। इस मेले में 80 से अधिक स्टॉल्स के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, स्टार्ट-अप, मेक इन इंडिया के बारे में विद्यार्थियों जानकारी दी जाएगी।

कृषि कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से नवाचार कृषि उन्नतशील कृषक बनने के बारे में विषय विशेषज्ञों से संवाद कराया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद एवं सिरोही में के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस दौरान डॉ. अजय वर्धन आचार्य की लिखित पुस्तक ‘दिशा’ कॅरियर मार्गदर्शिका पत्रिका का विमोचन किया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.