रांची (झारखंड) : स्टड एंड एक्सपर इंडिया लिमिटेड रांची की ओर से शीघ्र ही सूर्यमित्र कौशल विकास का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग बिजली के अपरंपरागत स्रोतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी जाएगी। इसके तहत 30 प्रशिक्षणार्थियों का चयन ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए तीन दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसमें 18 से 30 वर्ष के वैसे युवा शामिल हो सकते हैं, जो 10वीं 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद आईटीआई अथवा डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पास कर चुके हैं। ट्रेनिंग और आवेदन करने के लिए 7070359999 पर संपर्क कर सकते हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.