संस्कृत यूनिवर्सिटी में जल्द स्किल डेवलपमेंट सेंटर

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने पं दीनदयाल उपाध्याय स्किल डेवलपमेंट सेंटर जनवरी- 2017 से स्टार्ट करने का डिसीजन लिया है। इसके अंतर्गत ज्योतिष व कर्मकांड तथा वास्तु व आंतरिक साज- सज्जा नामक यूजी- पीजी के कोर्स की रूपरेखा भी बना ली गई है। इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन 16 जनवरी- 2017 से डिस्ट्रिब्यूट करने का प्रस्ताव है।

यूजीसी ने लगायी मुहर

यूजीसी ने यूनिवर्सिटी को पं दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र खोलने के लिए अगस्त 2015 में ही मंजूरी दे दी थी। इतना ही नहीं यूजीसी ने यूनिवर्सिटी को कौशल विकास केंद्र के तहत कोर्स संचालित करने के लिए 3.70 करोड़ रुपये का ग्रांट भी दिया था। इसकी फ‌र्स्ट ग्रांट दो करोड़ रुपये भी यूजीसी ने जारी कर दी है। यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार यूनिवर्सिटी को मार्च 2017 तक कोर्स स्टार्ट करने हैं। वरना ग्रांट लैप्स हो जाएगा। इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी अब कोर्स स्टार्ट करने के लिए एक्टिव हो गया है। सेंटर के डायरेक्टर प्रो। शीतला प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि आवेदन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उधर एक्सप‌र्ट्स ने कोर्स भी बना लिया है। इतना ही नहीं कोर्स भी लगभग तैयार कर लिया गया है। कोर्स को अंतिम रूप देने के लिए जनवरी 2017 के फ‌र्स्ट वीक में एक्सपटस की एक मीटिंग भी बुलाने का डिसीजन लिया गया है।

ज्योतिष व कर्मकांड तथा वास्तु व इंटीरियर डेकोरेशन कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा। यूजी में छह सेमेस्टर व पीजी में चार सेमेस्टर होंगे। ग्रेजुएशन व पीजी लेवल के दोनों कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म फीस 500 रुपया निर्धारित करने का डिसीजन लिया गया है। यूजी में 5,000 रुपये प्रति सेमेस्टर व पीजी में 10,000 रुपये प्रति सेमेस्टर फीस प्रस्तावित है। हालांकि वित्त समिति व एग्जिक्यूटिव काउंसिल की मुहर लगने के बाद ही प्रभावी होगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.