वाईएमसीए के सामुदायिक कॉलेज में शुरू होंगे कौशल विकास के चार नए पाठ्यक्रम

फरीदाबाद (हरियाणा) : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में युवाओं के कौशल विकास के लिए चल रहे कम्यूनिटी कॉलेज में अगले साल से चार नए कोर्स शुरू होंगे। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जारी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तहत कोर्सों को मंजूरी मिल चुकी है। जनवरी से इन कोर्सों में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। ये फैसला कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार हुई बैठक में लिया गया। इसके अलावा संस्थान ने लोगों को नकदीरहित लेन-देन सिखाने को जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना बनाई है।

वाईएमसीए के कम्यूनिटी कॉलेज में अब युवा लेथ ऑपरेटर, एयर कंडिशनिंग (तकनीशियन), असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन और आईटी कोऑर्डिनेटर के कोर्स भी कर पाएंगे। गौरतलब है कि संस्थान के कम्यूनिटी कॉलेज में पहले ही तीन कोर्स कराए जा रहे हैं। इनमें वेल्डिंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रीशियन तथा एयर कंडिशनिंग शामिल है। बैठक में संकायाध्यक्ष प्रो. संदीप ग्रोवर, प्रो. सीके नागपाल, कम्यूनिटी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. विकास तुर्क, कुलसचिव डॉ. संजय कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

23 जनवरी से होगा पहला बैच शुरू

कम्यूनिटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवदीप मल्होत्रा ने बताया कि नए कोर्सों में दाखिले के लिए 25-25 सीटें निर्धारित की गई है। इन कोर्सों का पहला बैच 23 जनवरी 2017 से शुरू होगा। इसके लिए इच्छुक 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इन सभी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की न्यूनतम अवधि 250 घंटे से 400 घंटे यानि तीन से चार महीने की रहेगी। इनमें दाखिले के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास तथा आईटी कोर्डिनेटर के लिए डिप्लोमा पास है। सभी कोर्स संस्थान में शाम साढ़े तीन से साढ़े सात बजे तक चलेंगे। शनिवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक कक्षाएं लगेंगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.