कोच्चि : अमेरिका की नेटवर्किंग कंपनी सिस्को 2025 तक भारत में 10 लाख छात्रों को डिजिटल क्षेत्र में ट्रेनिंग देगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी अपनी यूनिट सिस्को नेटवर्किंग अकादमी के जरिये देश में 3.5 लाख से अधिक लोगों को पहले ही ट्रेंड कर चुकी है। सिस्को इंडिया शिखर सम्मेलन (सीआईएस), 2019 में सिस्को के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (आईटी) और सीआईओ वीसी गोपालरमत्नम ने कहा, ‘वर्ष 2016 में हमने 2020 तक 2,50,000 छात्रों को प्रशिक्षण देने की प्रतिबद्धता जतायी थी। इस लक्ष्य को एक साल पहले ही हासिल कर लिया गया।’
Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin
उन्होंने कहा कि सिस्को अपनी नेटवर्किंग अकेडमी कार्यक्रम का विस्तार कर रही है। इसके तहत 2025 तक 10 लाख भारतीय छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम के जरिये स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, व्यवसायिक संस्थानों, सरकारी निकायों और गैर-सरकारी संगठनों को सिस्को द्वारा विकसित इंटरनेट आफ थिंग्स आधारित सिलेबस उपलब्ध कराया गया है। इस सिलेबस को संस्थान के अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम से जोड़ा जा सकता है।
Note : News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.