नई दिल्ली : साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए ग्लोबल क्वालिटी सेंटर खोला है। कंपनी ने इस सेंटर का नाम इंडिया क्वालिटी सेंटर (INQC) रखा है। हुंडई का यह 5वां क्विलिटी सेंटर है। देशभर में हुंडई के चार क्वालिटी सेंटर यूएस, यूरोप, चाइना और मिडल ईस्ट में हैं।
कंपनी ने क्या कहा?
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO वाई के कू ने कहा, “भारत में क्वालिटी सेंटर खोलना हमारी लंबे समय के लिए स्ट्रैटेजी है। जो कि भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए क्वालिटी प्रोडक्ट्स का बेंचमार्क तैयार करते हैं।” उन्होंने कहा, इस सेंटर का उद्देश्य बाजार की स्थितियों का अध्ययन करना है कि भारत और एशिया पेसिफिक क्षेत्रों में नई कार्स को डेवलपमेंट और प्रोडक्ट क्वालिटी में सुधार कैसे किया जाए।
फरीदाबाद में खोला सेंटर
हुंडई ने इंडिया क्वालिटी सेंटर हरयाणा के फरीदाबाद में खोला है। यह सेंटर निरंतर सुधार के लिए मौजूदा मॉडल और बेंचमार्क पार्ट्स के लिए अध्ययन करेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस सेंटर में ट्रेनिंग फेसिलिटी भी खोली है। इस फेसिलिटी में इनकी खुद की बॉडी और पेंट ट्रेनिंग यूनिट होगी। ऐसा पहली बार है कि कंपनी ने अपने ट्रेनिंग सेंटर्स पर इस तरह की सुविधा शुरू की है।
देंगे 15 हजार से ज्यादा मैनपावर
वाई के कू के मुताबिक इस नए सर्विस ट्रेनिंग सेंटर में डीलर मैनपावर की पूरी सर्विस प्रोफाइल और स्किल डेवलपमेंट को सुधारा जाएगा। इसके साथ ही पूरे भारत में अपने 6 ट्रेनिंग सेंटर्स के माध्यम से साल 2017 में 15,000 से अधिक मैनपावर देने का आत्मविश्वास है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.