इंदौर : कौशल विकास को अहम प्राथमिकता बताते हुए आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने आज कहा कि बैंक के अलग-अलग कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत देश भर में प्रशिक्षित होने वाले युवाओं की तादाद अगले साल मार्च तक बढ़कर कुल 2.5 लाख पर पहुंच सकती है।
कोचर ने इंदौर के पास दूधिया गांव में आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स के दीक्षांत समारोह में कहा, कौशल विकास देश की अहम प्राथमिकता है। हमें अपनी बड़ी युवा आबादी का फायदा उठाने के लिये उसे ऐसे कौशल सिखाने होंगे जिनके जरिये नौजवान अच्छा रोजगार हासिल कर सकें।
उन्होंने बताया कि देश भर में आईसीआईसीआई बैंक के गुजरे कुछ बरसों से चल रहे अलग-अलग कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिये अब तक कुल 1.5 लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से 50 प्रतिशत युवतियां हैं।
कोचर ने कहा, हमने लक्ष्य तय किया है कि मार्च 2018 तक हमारे द्वारा प्रशिक्षित युवाओं की कुल तादाद 2.5 लाख पर पहुंच जाये।
आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मध्यप्रदेश की खेल तथा युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.