शक्तिनगर (सोनभद्र): एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना के समीपवर्ती गांवों के बेरोजगार युवकों के लिए दो महीने का इलेक्ट्रिशियन और युवतियों के लिए ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन अनिल कुमार जाडली ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि श्री जाडली ने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण से बेरोजगारों को अपना भविष्य बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन एम सी माझी ने सीएसआर द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षुओं को मेहनत और ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया। जनसंपर्क अधिकारी आदेश कुमार पांडेय ने बताया कि 35 युवक एवं युवतियों के 2 माह का उक्त कोर्स प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के मद्देनजर किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रदान कर रही संस्था के अबनीस जनार्दन ने प्रशिक्षणों का विवरण और उपयोगिता के साथ ही बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संस्था द्वारा प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की जाती है। प्रशिक्षुओं में सहायक बैग/स्टेशनरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन अभिषेक मेहरा तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक सीएसआर एके चतुर्वेदी ने किया।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.