नई दिल्ली : सैमसंग इंडिया ने उन लोगों की मुश्किलें दूर करने का मन बनाया है, जो स्किल्ड होने के लिए संस्थानों में अप्रेंटिसशिप करते हैं। इस तरह के कई कैंडिडेट्स हर साल सैमसंग में भी अलग-अलग पोजिशन पर अप्रेंटिसशिप करते हैं। इस दौरान न सिर्फ वह नई स्किल से रूबरू होते हैं, बल्कि एक कॉरपोरेट कल्चर का भी हिस्सा बनते हैं।
अमूमन अप्रेंटिसशिप के दौरान किसी भी तरह की सेवा शर्तों पर बातें नहीं होती हैं। इस वजह से कई बार अप्रेंटिसशिप करने वाले और कंपनी के बीच अनचाही स्थितियां भी बन जाती हैं। हालांकि, इस स्थिति के लिए सरकार ने पहले ही कुछ सेवा शर्तें जारी कर रखी हैं। सैमसंग ने सरकारी प्रयासों को और मजबूती देने के लिए एक खास प्रोग्राम ‘पार्टनर्स इन चेंज’ के साथ बड़े बदलाव की शुरुआत कर दी है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.