स्पाइसजेट के विशेष अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम से उड्डयन उद्योग का स्किल इंडिया में बढ़ेगा योगदान

नई दिल्ली : भारत की पसंदीदा विमानन कंपनी, स्पाइसजेट ने इंजीनियरिंग एवं मेंटनेंस कार्यबल हेतु विशेष अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम शुरू किया है। यह देश में किसी विमानन कंपनी द्वारा शुरू किया गया अपने तरह का अनूठा प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य देश की युवा एवं बहुमूल्य प्रतिभाओं का चुनना है। भारतीय उड्डयन उद्योग अच्छे इंजीनियर्स की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में, स्पाइसजेट ने डीजीसीए-अनुमोदित वर्ष भर का पोग्राम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य इंडस्ट्री के लिए तैयार अभ्यर्थी उपलब्ध कराना है। यह अप्रेंटिस प्रोग्राम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में स्पाइसजेट का एक छोटा-सा योगदान है।

15 मार्च, 2017 को, राज्य कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री, श्री राजीव पताप रूडी और राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा जैसे गणमान्य लोगों की गरिमामय मौजूदगी में, स्पाइसजेट ने पहले बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस समारोह में 21 छात्र (3 लड़कियां, 19 लड़के) शामिल रहे। यह प्रोग्राम अगस्त 2016 में शुरू हुआ। 22 वर्ष की औसत आयु वाले छात्र पहले ही हैदराबाद का पैट ऐंड व्हिटनी संयंत्र में जा चुके हैं और आगे के सत्रों में वे इसी तरह के अन्य संयंत्रों का दौरा करेंगे। प्रशिक्षुओं को पशिक्षण के साथ-साथ वजीफा दिया गया और प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा कर लेने के बाद, उन्हें स्पाइसजेट में नौकरी की पेशकश की जायेगी।

इस समारोह के अवसर पर, स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा, “उड्डयन भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा और सर्वाधिक रोमांचक क्षेत्रों में से एक है। इस क्षेत्र में कुशल प्रोफेशनल्स के लिए रोजगार के अपार अवसर हैं। हमें खुशी है कि हम भारत की पहली ऐसी विमानन कंपनी हैं जिसने कौशल विकास पहल शुरू की है, जिससे अनेक प्रतिभाशाली युवा इंजीनियर उड्डयन क्षेत्र में सार्थक कॅरियर बनाने हेतु आवश्यक कौशल हासिल कर सकेंगे। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया के सपने को पूरा करने की मुहीम में शामिल होने पर गर्व है।”  इस वार्षिक प्रोग्राम का आगामी नया बैच मार्च 2017 में शुरू होगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.