टाटा स्टील सीएसआर, टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट सोसायटी और इनेबल इंडिया के बीच हुआ एमओयू, दिव्यांगों के स्किल डेवलपमेंट के लिए करेंगे काम

जमशेदपुर (झारखंड) : बेंगलुरु की संस्था इनेबल इंडिया शहर के दिव्यांगों के स्किल डेवलपमेंट के लिए काम करेगी। संस्था दिव्यांगों को प्रशिक्षण देगी। इसके लिए टाटा स्टील सीएसआर और टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट सोसायटी और इनेबल इंडिया ने शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर एमओयू पर हस्ताक्षर किया।

इनेबल इंडिया स्किल डेवलमेंट के लिए शहर में एक सेंटर स्थापित करेगी। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेज ने शहर के कई गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर मेला सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कीनन स्टेडियम के सामने मैदान में शनिवार को किया। मेला का विषय था ‘विविधता और एक्सक्लूसीवनेस’। मेला में दिव्यांगों और उनके लिए काम करने वाले विभिन्न एनजीओ ने विभिन्न प्रकार के कलरफुल उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी। मेला में पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया था। इसका विषय था ‘शहर के सार्वजनिक स्थानों पर दिव्यांगों के लिए सुविधा की उपलब्धता’। इसका उद्देश्य दिब्यांगों की दिक्कत से शहर को अवगत कराना और उनके लिए पब्लिक प्लेस पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित करना था। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गणेश वंदना, एकल और सामूहिक नृत्य दिव्यांग बच्चों ने किए। दुर्गा नामक नाटक का बच्चों ने मंचन किया। मौके पर रूचि नरेन्द्रन ने दिव्यांगों को आशीर्वचन दिए।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.