अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता पाने वाले इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेजों के अलावा पॉलिटेक्निक कालेजों की मदद से देश के 10 लाख युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग दी जाएगी। यूपी, उत्तराखंड और बिहार के तीन लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी। यह प्रोजेक्ट अगले तीन शैक्षिक सत्र (2016-17, 2017-18 और 2018-19) का है। ट्रेनिंग की अधिकतम समय सीमा 250 घंटे है। एआईसीटीई के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. मनोज तिवारी बताते हैं कि ट्रेनिंग देने वाले कॉलेजों के नाम इसी सप्ताह फाइनल हो जाएंगे। इसका मसौदा एनएसडीसी को भेजा जा चुका है। स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग इसी शैक्षिक सत्र (2016-17) से शुरू होगी। एआईसीटीई के माध्यम से देश के 10 लाख युवाओं का कौशल विकास किया जाना है।
तीन राज्यों के 175 कॉलेज तैयार
स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देने के लिए 175 कॉलेजों ने आवेदन फार्म भरे हैं। स्टेट स्टेयरिंग कमेटी ने सबके नाम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) को भेज दिए हैं। ट्रेनिंग देने वाले कॉलेजों के नाम इसी सप्ताह फाइनल होंगे। सबसे ज्यादा 110 कॉलेज यूपी के हैं। उत्तराखंड के 36 और बिहार के 29 कॉलेज संचालकों ने ट्रेनिंग देने की इच्छा जताई है।
नि:शुल्क प्रशिक्षण
पढ़ाई बीच में छोड़ने वालों (ड्राप आउट) को नि:शुल्क ट्रेनिंग मिलेगी। इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं तय है। सबको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
रोजगार मिलेगा
स्किल डेवलपमेंट का कोर्स रोजगार परक है। जो स्टूडेंट ट्रेनिंग लेंगे, उन्हें प्लेसमेेंट दिलाने की जिम्मेदारी कॉलेज, एआईसीटीई और एनएसडीसी को दी गई है। इस प्रोजेक्ट से औद्योगिक इकाइयों को भी जोड़ा जा रहा है।
कॉलेज उपलब्ध कराएंगे सुविधा-संसाधन
रोजगार परक ट्रेनिंग की पूरी व्यवस्था, सुविधा और संसाधन कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध कराना है। फंडिंग का काम एआईसीटीई करेगा। प्रति प्रशिक्षणार्थी और उसके प्रतिघंटे की ट्रेनिंग के हिसाब से कॉलेज प्रशासन को 40 रुपये 50 पैसे दिए जाएंगे। अलग से मानदेय नहीं मिलेगा। एक कॉलेज को एक बार में अधिकतम 100 लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है।
इन कोर्सों का प्रशिक्षण
सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इनफारमेशन टेक्नोलॉजी, मैटेरियल साइंस एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, एडवांस डिप्लोमा, कंप्यूटर सहित अन्य।
जम्मू कश्मीर के 300 स्टूडेंटों को प्रधानमंत्री स्कालरशिप
प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम के तहत जम्मू कश्मीर के 300 स्टूडेंटों को यूपी के कॉलेजों में एडमिशन मिले हैं। हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में 8 स्टूडेंट पढ़ रहे हैं। इन सबकी पूरी फीस रिफंड की जाएगी। इसकी व्यवस्था अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) को सुनिश्चित करनी है। क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. मनोज तिवारी ने बताया कि फीस रिफंड इसी महीने से की जाएगी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.