22वीं सीबीएसई स्कूलों की नेशनल कॉन्फ्रेंस रायपुर में, स्किल डेवलपमेंट की नीति तय करेंगे विशेषज्ञ

रायपुर : सीबीएसई स्कूलों की नेशनल कॉन्फ्रेंस पहली बार रायपुर में होगी। 21 से 23 अक्टूबर के दरम्यान होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में सीबीएसई के चेयरमैन आरके चतुर्वेदी, देश और दुनिया के नामी एनजीओ, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट और प्रोफेसर्स के अलावा आर्ट की फील्ड के कद्दावर चेहरे शामिल होंगे।

स्किल डेवलपमेंट इन चेंजिंग सिनेरियो थीम पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में एक्सपर्ट्स के सुझावों के आधार पर ऐसे बिंदु तय किए जाएंगे जिनके आधार पर स्किल डेवलपमेंट के स्तर में सुधार किया जा सके। इस रिपोर्ट के आधार पर स्किल डेवलपमेंट के कोर्सेस और ट्रेनिंग प्रोग्राम की नीति तय की जाएगी। कॉन्फ्रेंस के चीफ गेस्ट सीएम डॉ. रमन सिंह होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सीबीएसई के चेयरमैन आरके चतुर्वेदी शामिल होंगे। सहोदय रायपुर की प्रेसीडेंट कल्पना चौधरी और मैनेजिंग कमेटी के मेंबर आशुतोष सिंह ने बताया कि वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलोन में सुबह 10 बजे इस कॉन्फ्रेंस का आधिकारिक उद्घाटन किया जाएगा। पहले दिन शामिल होने वाले नामचीन स्पीकर्स में एक नाम इंग्लैंड की एजुकेशनल टेक्नोलॉजी न्यू कैसल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन एंड लैंग्वेज साइंस में प्रोफेसर सुगत मित्रा होंगे। दूसरे दिन प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमन सिंह, आईआईएम के निदेशक बीएस सहाय सेशन लेंगे। आखिरी दिन लिजेंड्री एक्टर शशि कपूर की बेटी संजना कपूर हिस्सा लेंगीं। संजना इन दिनों मुंबई के पृथ्वी थिएटर को संभाल रही हैं।

10 साल तक नहीं मिलेगा मौका

सीबीएसई इस नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन देश के हर बड़े शहर में करता है, बशर्ते आयोजन की व्यवस्था करने के तय मापदंडों को वो शहर पूरा करे। इसके लिए रायपुर के सहोदय ग्रुप ने पेशकश की थी। सभी कसौटियों को पूरा करने के चलते ये मौका रायपुर को मिला। इससे पहले ये कॉन्फ्रेंस कोच्ची में हुई थी। सीबीएसई के तय नियम के मुताबिक इस मेजबानी में अब रायपुर अगले 10 सालों तक पार्टिसिपेट नहीं कर सकता। अब मौका उन्हीं शहरों को मिलेगा जहां ये आयोजन न हुआ हो।

कॉन्फ्रेंस में इन टॉपिक्स पर होंगे सेशंस

  • सस्टेनेबल डेवलपमेंट
  •  इंटीग्रल पार्ट ऑफ स्किल डेवलपमेंट
  • ग्लोबल पर्सपेक्टिव्स
  • फ्यूचरिस्टक स्किल इको सिस्टम
  • इंप्लीमेंटेशन ऑफ आर्ट एंड स्पोर्ट्स
  • सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट अप्रोच टू ह्यूमन डेवलपमेंट
  • वोकेशनल एजुकेशन,रोल ऑफ इंडस्ट्री एंड इंस्टीट्यूशन

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.