दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) में कौशल विकास की शिक्षा देने की रूपरेखा तैयार

 नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) अपने यहां प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की रूपरेखा तैयार कर रहा है। इस संबंध में एसओएल की कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा भी हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर अपनी सहमति दे सकता है।

ज्ञात हो कि एसओएल में बड़ी संख्या में छात्र हर साल दाखिला लेते हैं, लेकिन डीयू द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में इनकी भागीदारी या चयन काफी कम है। एसओएल से उत्तीर्ण हजारों छात्रों को रोजगार न मिलने की एक प्रमुख वजह यहां के छात्रों को कौशल विकास की शिक्षा न दिया जाना है। इसलिए अब छात्रों को एसओएल प्रशासन कौशल विकास की शिक्षा देने की रूपरेखा तैयार कर रहा है। इसके तहत अधिक से अधिक कौशल विकास के कोर्स शुरू करने की तैयारी है। पत्रकारिता, कंटेंट राइटिंग, टैली सहित कई कोर्स स्नातक स्तर पर शुरू हो सकते हैं। अभी तक यहां पर मात्र बीए ऑनर्स और बीकाम के कोर्स ही स्नातक स्तर पर उपलब्ध हैं। एसओएल के चेयरपर्सन प्रो.सी एस दुबे का कहना है कि यहां प्रतिवर्ष डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं दाखिला लेते हैं। इस बार 100 फीसद अंक पाने वाले छात्रों ने भी यहां रजिस्ट्रेशन कराया। जिससे इस संस्थान के बारे में लोगों का मिथक टूटा है कि यहां केवल कम अंक पाने वाले छात्र ही दाखिला लेते हैं। अभी काफी चीजें प्रारंभिक स्तर पर ही हैं, लेकिन इसको लेकर डीयू के कुलपति गंभीर हैं और छात्रों को कौशल विकास की शिक्षा देने पर विचार कर रहे हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.