शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी (एसएमयू) में जल्द नॉर्थ इंडिया का पहला डेफ कॉलेज बनने जा रहा है। इसके तहत यूनिवर्सिटी में डेफ स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल कोर्स चलाए जाएंगे, जो उनके स्किल डिवेलपमेंट पर बेस्ड होंगे। यूनिवर्सिटी ने पिछले साल सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। इस साल जुलाई में मंत्रालय ने यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव मंजूर करते हुए 2.5 करोड़ की ग्रांट मंजूर कर ली है।
इसी साल से शुरू करने की तैयारी
यूनिवर्सिटी के डीन अकेडमिक्स प्रो. एपी तिवारी ने बताया कि इस साल के अंत तक कॉलेज शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए पांच करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित था। 2.5 करोड़ रुपये की ग्रांट सेंट्रल का देनी थी, जिसकी मंजूरी मिल गई है। शेष 2.5 करोड़ रुपये की ग्रांट राज्य सरकार को देनी है। ग्रांट से हम इंफ्रास्ट्रक्चर, फर्नीचर और फैकल्टी नियुक्त करेंगे।
बीवोक (B.Voc.) कोर्स के साथ होगी शुरुआत
इस कॉलेज की शुरुआत बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन (बीवोक) कोर्स से होगी। यह तीन वर्ष का डिग्री प्रोग्राम होगा, जिसमें 30 सीटें होंगी। इसका कैरिकुलम दो पार्ट में होगा। पहला पार्ट स्किल बेस्ड होगा, जिसमें आईटी, मल्टीमीडिया, प्रिंटिंग टेक्नॉलजी, फैशन टेक्नॉलजी और इंटीरियर डिजाइनिंग सिखाई जाएगी। इसमें स्टूडेंट्स को 180 क्रेडिट पाने होंगे। दूसरा पार्ट जनरल एजुकेशन का होगा, जिसमें हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज पढ़ाई जाएगी। इसमें स्टूडेंट्स को 72 क्रेडिट पाने होंगे। इसके अलावा इंडियन साइन लैंग्वेज का एक जनरल कोर्स भी पढ़ाया जाएगा। इसमें मल्टिपल एंट्री और एग्जिट होगी। छह महीने का कोर्स करने पर सर्टिफिकेट, एक साल पर डिप्लोमा, दो साल पर एडवांस डिप्लोमा और तीन साल पर डिग्री मिलेगी। इस बीच स्टूडेंट्स कभी भी इसे छोड़ कर बाद में वहीं से जॉइन कर सकेंगे।
प्री डिग्री कोर्स के स्टूडेंट्स को होगा लाभ
यूनिवर्सिटी में वर्तमान में सेंटर फॉर साइन लैंग्वेज ऐंड डेफ स्टडीज संचालित किया जा रहा है। इसके तहत साइन लैंगवेज का प्री डिग्री कोर्स चलाया जाता है। यह 12वीं के समकक्ष है। इसके बाद स्टूडेंट्स के लिए स्पेशलाइज्ड विकल्प यूपी में नहीं था। प्रो. एपी तिवारी ने बताया कि इस कॉलेज के शुरू होने के बाद प्री डिग्री कोर्स के स्टूडेंट्स आगे की स्पेशलाइज्ड पढ़ाई यूनिवर्सिटी में ही कर सकेंगे। इसमें टीचिंग के अलावा डेफ स्टूडेंट्स के लिए रिसर्च भी होगा।
उम्मीद है कि अनुपूरक बजट में ग्रांट का राज्यांश भी हमे मिल जाएगा। डेफ कॉलेज की तैयारी शुरू हो गई है। साल के अंत तक उम्मीद है कि कॉलेज शुरू हो जाएगा।
प्रो. निशीथ राय, वीसी, शकुंतला मिश्रा वि.वि.