नौकरी लेने नहीं देने की ललक हो युवाओं में : राजीव प्रताप रूडी

गुड़गांव : भारत के कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि जल्द से जल्द देश के सभी नौजवान कौशल विकास के क्षेत्र में निपुण बनें और युवाओं में नौकरी हासिल करने की बजाए नौकरी प्रदान करने की भावना पैदा हो, जिससे बेरोजगारी की समस्या पर काबू पाया जा सके।

रूडी बुधवार को गुड़गांव एनएच-8 स्थित सेफ लॉजिस्टिक पार्क में सेफएजुकेट संस्थान में कार्यक्रम का उद्घाटन करने आए थे। रूडी ने सेफएजुकेट कंटेनर स्कूल का भी उद्घाटन किया। रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूर्व कौशल को मान्यता कार्यक्रम के माध्यम से सरकार असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास करती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की दस लाख से अधिक लोगों के आंकलन और उन्हें प्रमाणित करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार का प्रथम लक्ष्य हरियाणा में अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाते हुए उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि एनएसडीसी का लक्ष्य है कि देश में कौशल को विश्व स्तरीय मानकों पर विकसित किया जाए। इसके लिए हमें बड़े स्तर पर औद्योगिक भागीदारी, पाठयक्रम और गुणवत्ता की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में ई-कॉमर्स के आगमन के साथ अधिक से अधिक लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति रूची बढ़ी है। आरपीएल के पहले चरण में दस हजार उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें पांच हजार लोडर्स, तीन हजार लोडिंग सुपरवाइजर तथा दो हजार वेयरहाउस पिकर्स शामिल हैं।

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि एनएसडीसी का लक्ष्य है कि देश में कौशल को विश्वस्तरीय मानकों पर विकसित किया जाए। इसके लिए हमें बड़े स्तर पर औद्योगिक भागीदारी, पाठ्यक्रम और गुणवत्ता की जरूरत है। ई-कामर्स का उद्योग बढ़ने से उच्चस्तरीय लॉजिस्टिक्स और ऐसे लोगों की आवश्यकता बढ़ी है जो पर्याप्त रूप से इस उद्योग के लिए प्रशिक्षित हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.