नई दिल्ली : इस साल के आखिर तक हर ब्लॉक में कम से कम एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होगा। यह कहना है स्किल डिवेलपमेंट मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान का। स्किल डिवेलपमेंट ऐंड एंट्रप्रन्योरशिप पर हुई नैशनल कॉन्फ्रेंस में राज्यों के मंत्रियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि साल 2018 के आखिर तक देश के हर ब्लॉक में एक आईटीआई खोला जाए और हमारे स्किल इंस्टिट्यूशन को अपग्रेड किया जाए, जो मार्केट के लिहाज से प्रासंगिक हों।’
धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य स्तर पर स्किल डिवेलपमेंट के लिए इंस्टिट्यूशनल मैकेनिजम को ताकतवर बनाने पर जोर दिया। दस दौरान 90 प्रतिशत राज्यों ने स्किल एजेंडा पर चर्चा की। युवाओं के लिए आईटीआई के लिए नए पाठ्यक्रम जोड़े गए थे जैसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, चीजों का इंटरनेट, रोबोटिक्स, बिग डेटा एनालिटिक्स और 3 डी प्रिंटिंग।
इस दौरान आईटीआई ट्रेनी और ट्रेनर्स के स्किल डिवेलपमेंट और सतत शिक्षा को सक्षम करने के लिए डीजीटी (निदेशालय जनरल ट्रेनिंग) और आईटी सेवा उद्योग के नासकॉम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। सम्मेलन ने संबद्धता प्रक्रिया में राज्य सरकार की प्राथमिकता बहाल करने वाले नए संबद्ध मानदंड 2018 लॉन्च किए गए।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.