एंटरप्रेन्‍योर्स की ट्रेनिंग देने को सरकार ने की ‘प्रधानमंत्री युवा योजना’ लॉन्‍च

नई दिल्ली : देश के युवाओं को एंटरप्रेन्योरशिप के लिए तैयार करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री युवा योजना लॉन्च की है। कौशल विकास और एंटरप्रेन्योरशिप मिनिस्ट्री ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इस स्कीम के तहत अगले 5 सालों के भीतर 7 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स को 3050 इंस्टीट्यूट्स के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी। 2016-17 से 2020-21 तक चलने वाले इस प्रोजेक्ट पर 499.94 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

स्कीम के तहत इंफोर्मेशन तक होगी ईजी एक्सेस
स्कीम को लॉन्च करने के मौके पर बोलते हुए स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप मिनिस्टर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस स्कीम के तहत स्टूडेंट्स को इंफोर्मेशन तक ईजी एक्सेस भी दी जाएगी। इंफोर्मेशन एक्सेस मेंटोर नेटवर्क, क्रेडिट और एक्सलेरेटर के जरिए दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत नेशनल और इंटरेनशनल बेस्ट एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेशन को शामिल किया गया है।

लाख से भी ज्यादा को दी जा चुकी है ट्रेनिंग
मिनिस्टर ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के अंडर काम करने वलो एनआईईएसबीयूडी और आईआईई जैसे इंस्टीट्यूशंस ने अब तक 7 लाख से भी ज्यादा ट्रेनीज को ट्रेनिंग दी है। इनमें 125 से भी देशों के लोग शामिल हैं। राजीव प्रताप ने कहा कि हमें इस काम में लगातार सफलता मिल रही है और हम युवाओं के लिए इम्प्लॉइमेंट के नए मौके तैयार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

कॉलेज और स्कूल स्कीम में होंगे शामिल
पीएम युवा योजना के तहत जिन इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है। उसमें हायर ट्रेनिंग (कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और प्रीमियर इंस्टीट्यूटस), 300 स्कूल, 500 आईटीआई और 50 एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर्स शामिल हैं। इन सभी इंस्टीट्यूट्स को मेसिव ऑपन ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए जोड़ा जाएगा। इस स्कीम की घोषणा स्टेट मिनिस्टर्स की वन डे नेशनल कांफ्रेंस में की गई। इस कांफ्रेंस में सभी स्टेट मिनिस्टर्स ने क्वालिटी के साथ स्किल विषय पर चर्चा की। इसमें 80 फीसदी से ज्यादा स्टेट्स ने प्रतिनिधत्व किया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.