नई दिल्ली : वामपंथसे प्रभावित राज्यों में नक्सलवाद के सफाए के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर युवाओं में कौशल विकास के लिए आईटीआई का जाल बिछाएंगी, योजना के लिए सरकार ने 295 करोड़ रुपए भी आबंटित कर दिया है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के 9 जिलों सहित देश के 47 जिलों में आईटीआई खोलेगी। ताकि नक्सलवाद की तरफ युवाओं के बढ़ते कदम को रोकते हुए उनका कौशल विकास किया जा सके। इसके लिए गांव-गांव और घर-घर से युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें सरकार की इस योजना से जोड़ा जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि सरगुजा से नक्सलवाद का खात्मा हो जाने के बाद अब राज्य के बचे हुए जिलों को भी जल्द ही इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि आईटीआई खोलने के लिए केंद्र की तरफ से 75 जबकि राज्य की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। छत्तीसगढ़ को 38 करोड़ 98 लाख रुपए आबंटित किए हैं। 10 राज्योंं में खुलने वाले 47 आईटीआई के तहत छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्र प्रदेश में 1, तेलंगाना में 1, बिहार में 9, झारखंड में 16, मध्यप्रदेश में 1, महाराष्ट्र में 2, ओडिशा में 6, उत्तर प्रदेश में 1 और पश्चिम बंगाल में भी 1 आईटीआई संस्थान खोला जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.