माननीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान ने रक्षाबंधन के मौके पर देश से की ‘गिफ्ट अ स्किल’ अपील

नई दिल्ली : महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के प्रयास में श्री धमेन्द्र प्रधान ने रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्र से ‘गिफ्ट अ स्किल’ यानि अपनी बहनों को कौशल का उपहार देने की अपील की है।

माननीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान ने अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट पर जारी एक वीडयो के माध्यम से देश के आर्थिक विकास में महिलाओं के योगदान पर ज़ोर देते हुए यह अपील कीः

‘‘रक्षाबंधन के पावन मौके पर मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि हम सभी प्यार एवं भरोसे के साथ एक दूसरे जुड़े रहें। रक्षाबंधन मात्र एक रिवाज़ नहीं है बल्कि अपनी बहन को सुरक्षित रखने, जीवन की अनिश्चितताओं से बचाने का वादा है। बदलते समय के साथ हमारे लिए अपनी बहनों की ‘सुरक्षा’ के मायने बदल गए हैं और इन्हें नए रूप में देखना चाहिए। ( सोशल मीडिया अकाउन्ट पर जारी वीडयो देखने के लिए ->  https://twitter.com/dpradhanbjp/status/1032911714617053184 )

बहनों को सुरक्षित बनाने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएं, तकि वे अपने जीवन में दूसरों पर निर्भर न रहें, उनकी अपनी पहचान हो। उन्हें जीवन का ऐसा कौशल उपहार में दें जिसके माध्यम से वे जीवन की सभी चुनौतियों का समाधान अपने बलबूते पर कर सकें। हालांकि महिलाएं हमेशा से देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देती रहीं हैं, किंतु आर्थिक गतिविधियों में उनके योगदान को पहचाना नहीं गया है। उनके द्वारा किए जाने वाले काम को महत्व नहीं दिया जाता, जिसके चलते महिलाओं की स्थिति समाज में पुरुषों से कम ही रहती है। समय आ गया है कि हम अपनी इस सोच को बदलें क्योंकि महिलाओं की सफलता में ही देश की सफलता है।

मैं आप आप सभी ये यह अपील करता हूं कि अपनी बहनों को तोहफे देने के बजाए कौशल का उपहार दें, ताकि आप उन्हें जीवन भर के लिए आत्मनिर्भर बना सकें, उनके सशक्तीकरण द्वारा उनके कल्याण में योगदान दे सकें। उनका नाम किसी कौशल प्रोग्राम में लिखवा कर उसका शुल्क दें, उन्हें कौशल परामर्श केन्द्र लेकर जाएं। आज निजी एवं सरकारी क्षेत्र में ऐसे कई विकल्प हैं- जिनके माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर होकर गरिमामय जीवन जी सकती हैं। रक्षाबंधन के इस अवसर पर न केवल अपनी बहनों बल्कि घरेलू काम करने वाली महिलाओं, अपने ड्राइवर की पत्नी, आपको सब्ज़ी बेचने वाली महिला, आपकी बेटी, हर किसी को कौशल प्रदान करने की शपथ लें। ताकि हम अपने देश की महिलाओं को सही मायनों में सशक्त बना सकें। उन्हें ज्ञान, उम्मीदों और संभावनाओं से भरा जीवन उपहार में दें सकें।

हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिस नवभारत की कल्पना की है उसके आर्थिक विकास में महिलाओं का मुख्य योगदान होगा। तो आइए कुशल, सक्षम एवं आत्मनिर्भर कार्यबल के निर्माण के लिए एक दूसरे के साथ मिलाएं और अपनी बहनों को सशक्त बनाएं। इस रक्षाबंधन अपनी बहनों को कौशल का उपहार दें और उन्हें जीवन भर के लिए स्थायी सुरक्षा प्रदान करें।’’ माननीय मंत्री जी ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से इस अभियान को प्रसारित करने के लिए अपील की है। लोग इस अपील के लिए हैशटैग #GiftASkill पर अपने कमेंट शेयर कर सकते हैं।

यह सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक और प्रयास है, जो कार्यबल में उनकी भागीदारी बढ़ाएगा और उन्हें जीवन के लिए ज़रूरी कौशल प्रदान करेगा।