ग्रेटर नोएडा : नेशनल स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत एनसीआर (NCR) के निर्माणाधीन साइटों पर काम करने वाले मजदूरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मजदूरों को प्रशिक्षित करने के लिए क्रेडाई अहम भूमिका निभा रहा है। जीटा सेक्टर स्थित एटीएस गोल्सी के साइट पर मजदूरों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कराया। यहां सफल होने वाले प्रतियोगियों को कानपुर में 15 जुलाई में रिसर्च सेंटर में क्वालीफाई करना होगा। यहां से चयनित प्रतियोगी को अक्टूबर 2017 अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आबूधाबी भेजा जाएगा।
क्रेडाई (CREDAI) के चेयरमैन जीतू कक्कड़ ने बताया कि निर्माणाधीन साइटों पर काम करने वाले मजदूरों के कार्य क्षमता का आंकलन कर उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है। एक साल में एक लाख से अधिक मजदूरों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। योजना के तहत तीन चरणों में मजदूरों को प्रशिक्षित कर रहा है। पहले चरण में सेमी स्किल, दूसरे चरण में स्किल व तीसरे चरण में सुपरवाइजर स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मजदूरों को उत्पाद की गुणवत्ता, क्षमता सहित सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है। क्रेडाई के पीताम्बर आनंद ने बताया कि योजना के तहत मजदूरों को प्रशिक्षण के दौरान उनका नियमित भत्ता दिया जाता है। एनसीआर में अभी कुल 23 नेशनल स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण केंद्र ( skill development centre – SDC )संचालित किए जा रहे हैं। पूरे देश में करीब पांच सौ प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.