पूर्व मिस वर्ल्ड , बेवॉच ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द ही भारत सरकार के स्किल इंडिया कैंपेन का प्रचार करती नजर आएंगी। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को इस योजना का ब्रैंड ऐंबैसडर चुना गया है। जल्द प्रियंका स्किल इंडिया का प्रचार करने के साथ ही युवाओं को प्रेरित करती नजर आएंगी।
नैशनल स्किल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मनीष कुमार ने कहा कि ‘ हमने बतौर ब्रैंड ऐंबैसडर ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेटर भेजा है। इसके लिए उन्होंने खुद रुचि दिखाई थी।’ कुमार आगे कहते हैं कि ‘एनएसडीसी से जुड़ी मीडिया टीम फिल्हाल इस दिशा में काम कर रही है कि कैसे प्रियंका को इस कैंपेन में प्रभावपूर्ण तरीके से प्रजेंट किया जा सकता है। वह यूथ आईकॉन हैं और अब एक ग्लोबल पर्सनैलिटी भी।’
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बालीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री शबाना आजमी, गायक मोहित चौहान कौशल भारत अभियान के लिए प्रचार कर चुके हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.