रांची : नेशनल स्किल डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (एनएसडीसी) के सहयोग से ऑल इंडिया सोसायटी ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (एआईएसईसीटी) झारखंड के 14 जिलों में 15 सितंबर से कौशल विकास यात्रा कर रहा है। 30 सितंबर तक चलनेवाली यात्रा के दौरान राज्य के युवाओं की कौशल क्षमता विकसित की जाएगी।
एआईएसईसीटी (AISECT) निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि यात्रा के दौरान युवाओं को कौशल विकास के साथ-साथ हायर एजुकेशन, फायनेंशियल इन्कलुशन और आईसीटी आधारित सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 19 राज्यों के 275 जिलों में इस यात्रा का लक्ष्य है। इस दौरान एक लाख स्टूडेंट्स को सरकार के स्किल इंडिया मिशन से अवगत कराया जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.