अब आईटी से लेकर दूसरे कोर्स फ्री में किए जा सकते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट की ओर से आईआईटी बॉम्बे द्वारा पंजाब का पहला फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर ट्यूटोरियल सेंटर खोला गया है। इसका उद्घाटन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चांसलर सतनाम सिंह संधू की ओर से किया गया। भारत सरकार ने डिजिटल लिटरेसी मिशन के तहत इसे खोला है। इस सेंटर में आईटी इंडस्ट्री से संबंधित कोर्सेज को करवाया जाएगा जैसे जावा बिजनेस एप्लीकेशंस, कटच, ऑर्का, ओपन फोम, नेट बीन्स, थंडरबर्ड, पीएचपी और एसक्यूएल। फिलहाल यह सभी कोर्सेज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए बिलकुल फ्री है लेकिन अगले साल से इसका फायदा कोई भी व्यक्ति उठा सकता है, क्योंकि अगले साल से इस सबके लिए फ्री कर दिया जाएगा। सतनाम सिंह संधू ने कहा कि यह पंजाब का पहला फ्री ओपन सोर्स सेंटर है और इसमें 3 से 7 महीने तक के कम्प्यूटर कोर्स करवाए जाएंगे। इसमें जो पासिंग सर्टिफिकेट होगा वह भी आईआईटी बॉम्बे की अोर से ही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर में आईटी और नाॅन आईटी बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स फायदा उठा सकते हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.