नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के साथ मिलकर विद्यार्थियों का कौशल बढ़ाएगा। इसके लिए सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों को कहा है कि वोकेशनल विषय चयन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आइटीआइ का सहयोग ले सकते हैं। सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों को इस संबंध में 400 आइटीआइ और 25 मॉडल आइटीआइ की सूची प्रेषित की है।
सीबीएसई पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को अकादमिक विषयों के साथ वोकेशनल विषयों का चुनाव भी करना होता है। इस विषय की थ्योरी तो विद्यार्थी किताबों से पढ़ लेते हैं, लेकिन संसाधन के अभाव के कारण वोकेशनल विषयों का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को स्कूल में उपलब्ध नहीं हो पाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने स्कूलों को अपने आस-पास के आइटीआइ के सहयोग से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। स्कूल प्रेषित सूची में से अपनी स्वेच्छा अनुसार किसी एक आइटीआइ का चयन कर सकते हैं। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि आइटीआइ के साथ आने से विद्यार्थियों की कौशल दक्षता बढ़ेगी और उन्हे सीखने का बेहतर मंच भी प्राप्त होगा। संबद्ध स्कूलों को भेजी गई 25 मॉडल आइटीआइ की सूची में दिल्ली की पूसा रोड आइटीआइ को भी शामिल किया गया है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.