मुरादाबाद : केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा शनिवार दोपहर मुरादाबाद पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर पहुंचकर इस कॉमन फैसिलिटी सेंटर के बारे में जानकारी हासिल की। हस्तशिल्प उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान एमएचएससी की टीम के साथ ही आर्टीजनों के प्रतिनिधि उनके साथ थे।
इस दौरान केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार का लक्ष्य अगले तीन साल में हस्तशिल्प के सेक्टर में एक करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराने का है। इस क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। जरूरत उन्हें पहचानने की है। हस्तशिल्प में नए उत्पाद तैयार करने के साथ ही नए प्रयोगों को अपनाने की जरूरत है। सभी हस्तशिल्पकारों को सरकार हाइटेक आर्टीजन कार्ड और हेल्थ कार्ड मिलना सुनिश्चित कराएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि के बाद हस्तशिल्प रोजगार उपलब्ध कराने वाला सबसे बड़ा क्षेत्र है। इसका लाभ उठाने के लिए कौशल विकास की बहुत जरूरत है। ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट बोर्ड के सदस्य आजम अंसारी ने कहा कि दो साल पहले राजीव गांधी हस्तशिल्पी स्वास्थ्य योजना बंद करने से आर्टीजन निशुल्क इलाज की सुविधा से वंचित हो गए हैं। जिस पर मंत्री ने ऐलान किया कि अप्रैल 2017 में फिर से यह योजना शुरू की जाएगी। मुरादाबाद में हैंडीक्राफ्ट मार्केटिंग सर्विस सेंटर खोलने की मांग उठाई। मंत्री ने कहा कि सरकार सबसे छोटे स्तर के कारीगर को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना चाहती है।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष नोमान मंसूरी, अपर आयुक्त हस्तशिल्प इलयास खान, सहायक निदेशक गोपेश मौर्य, एमएचएससी के प्रबंधक एके सोती, रिसर्च एंड केलिब्रेशन लैब के इंचार्ज डॉ.रविंद्र कुमार शर्मा आदि मौजूद थे। सरकार में चल रही मेगाक्लस्टर के प्रोजेक्टों की जांच एमएचएससी के बाद केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा मेगा क्लस्टर प्रोजेक्ट के अधीन संचालित मेसर्स सौरभ सागर कॉमन फैसिलिटी सेंटर पहुंचे। वहां मैन्यूफैक्चरिंग का जायजा लिया। मंत्री की विजिट के दौरान केंद्र सरकार के मेगाक्ललस्टर स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत प्रोजेक्टों की आड़ में धन के दुरुपयोग के मामले का मुद्दा उठा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी प्रोजेक्टों की जांच चल रही है। अपने असिस्टेंट से कहा कि जल्द ही जांच की प्रगति के बारे में रिपोर्ट की जानकारी दें।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.