उद्यमिता विकास के लिए “कृषि में कौशल विकास” पर हुई कार्यशाला, 50 कौशल विकास मॉड्यूल्स पर हुआ मंथन

उदयपुर (राजस्थान) : महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को उद्यमिता विकास के लिए कृषि में कौशल माड्यूल का निर्माण पर कार्यशाला हुई। अध्यक्षता आईसीएआर उपमहानिदेशक कृषि शिक्षा डाॅ. एनएस राठौड़ ने की। डाॅ. राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री की कौशल विकास योजना के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की पहल पर 125 कौशल विकास मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। अनुसंधान निदेशक डाॅ. एसएस बुरडक ने कौशल विकास पाठ्यक्रमों में आर्थिक प्रबंधन और उनके व्यवसायिक प्राथमिकता से सम्मिलित करने की बात कही। क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डाॅ. एसके शर्मा ने कार्यशाला के प्रयोजन से परिचय करवाया। दो दिवसीय कार्यशाला में 50 कौशल विकास मॉड्यूल्स पर मंथन कर उनका पाठ्यक्रम तैयार किया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.