पटना : केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 17 अक्टूबर को बिहार के सारण जिले में राष्ट्रीय भारी व्यावसायिक मोटर वाहन प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन करेंगे ।
केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की पहल पर केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय और केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से बिहार के सारण जिले के खैरा में पहला राष्ट्रीय भारी व्यावसायिक मोटर वाहन प्रशिक्षण केन्द्र खुलने जा रहा है । रूडी के हवाले से आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस तकनीकी संस्थान से युवाओं को हल्के एवं भारी निजी तथा वाणिज्यिक वाहन चालक के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा ।
रूडी ने बताया कि यह संस्थान शत-प्रतिशत आवासीय होगा और इसमें प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक तकनीक से वाहन चालन प्रशिक्षण के साथ साथ सिम्यूलेटर्स, सेंसर्स समेत विशेषज्ञों द्वारा दुर्घटना रहित ड्राइविंग के बारे में भी बताया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि बिहार में स्थानीय स्तर पर मोटर वाहन ड्राइविंग सिखाने की कई संस्थाएं है लेकिन हल्के और भारी मोटर वाहन समेत आधारभूत संरचना विकास में इस्तेमाल होने वाले क्रेन और मिक्सचर जैसे हैवी अर्थ मूविंग उपकरण तथा निजी और वाणिज्यिक वाहन चालक परिचालक के प्रशिक्षण के लिए मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान उपलब्ध नहीं है । इस प्रशिक्षण केन्द्र से बिहार के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा ।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश में आवश्यकता से 22 प्रतिशत कम वाहन चालक उपलब्ध हैं । मौजूदा समय में ज्यादातर लोग अपने स्तर से ही वाहन चलाना सीखते हैं जिसके कारण वे इसमें तकनीकी रूप से निपुण नहीं हो पाते । यही कारण है कि सडक़ों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं । उन्होंने कहा कि इस केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही सडक़ हादसों में भी कमी आएगी ।
रूडी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी 17 अक्टूबर को ही सारण जिले में 650 और 400 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे दो पथों राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 102 और 85 का शिलान्यास भी छपरा में करेंगे । इस मौके पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव के अलावा स्थानीय विधायक भी उपस्थित रहेंगे ।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.