अनुष्‍का शर्मा-‍वरुण धवन बने कौशल विकास अभियान के ब्रांड एंबेसेडर

मुंबई : फिल्म अभिनेता वरुण धवन और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अब भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास अभियान का हिस्सा होंगे l

गौरतलब है कि वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ भारत के शिल्पकारों और बुनकरों द्वारा हाथ से बनाए गए कपड़े और कारीगरी को सिनेमा के माध्यम से मुख्यधारा में ला रही है, जिसके चलते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास अभियान को प्रचार करने के लिए इन दोनों के नाम का चयन किया हैl इस फिल्म के माध्यम से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनकरों और कारीगरों द्वारा कपड़े पर किए गए काम को बहुत ही प्रखरता से दर्शाया गया हैl वैसे भी यह फिल्म कौशल विकास अभियान से जुड़ी हुई है, जिसमें वरुण और अनुष्का अब भारत के प्रतिभाशाली बुनकरों और शिल्पकारों द्वारा किए गए काम का प्रचार करेंगे l

इस बारे में बताते हुए वरुण धवन कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बहुत ही अद्भुत दृष्टिकोण और दूरगामी सोच रखी हैl वह इसके माध्यम से बुनकरों और शिल्पकारों को न सिर्फ ट्रेनिंग देंगे या उनकी आर्थिक रुप से सहायता करेंगे बल्कि उनके कौशल को और निखारने का प्रयत्न किया जाएगा और मुझे खुशी है कि मैं इस अभियान से जुड़कर प्रचार करूंगा और यह मेरी फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया की तरह आत्मनिर्भर होने और खुद का काम शुरू करने जैसी चीजों को बढ़ावा देती है l

इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने कहा स्किल इंडिया अभियान भारत सरकार के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है जो देश के प्रतिभाशाली बुनकरों और शिल्पकारों के प्रति है l हमने फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया बनाते समय कई प्रकार के प्रतिभावान बुनकरों और कारीगरों की कहानियां सुनीl अब हमें ऐसा लगता है कि उन्हें उनकी प्रतिभा दर्शाने का सही मौका नहीं दिया गयाl

सुई धागा इंडिया मेड इन इंडिया 28 सितंबर को रिलीज़ होने वाली हैl फिल्म में वरुण धवन एक टेलर का काम कर रहे हैl वहीं अनुष्का शर्मा खुद का काम शुरू करने के लिए उन्हें प्रेरित करती नज़र आ रही है l

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.