सीबीएसई में अब 3 आर व 4 सी फॉर्मूले से पढ़ाई, वोकेशनल और इंटरप्रेन्योर क्वालिटी डेवलप करने को दी जाएगी प्राथमिकता

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) में अब रीडिंग, राइटिंग, अर्थमेटिक (थ्री आर) और कोलाबरेशन, कम्युनिकेशन, क्रिएटिव थिंकिंग क्रिटिकल थिंकिंग (फोर सी) में पढ़ाई होगी। इससे छात्रों को किसी फार्मूले को रटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि से इसे आसानी से समझ सकेंगे।

इसी स्टर्ड पैटर्न को अब प्राथमिकता दी जाएगी। बच्चों को पढ़ाने के इस नए तरीके का उद्देश्य उनमें वोकेशनल और इंटरप्रेन्योर क्वालिटी डेवलप करना है। इससे छात्रों की समझ बढ़ेगी और उनमें इनोवेशन की क्षमता भी बढ़ेगी। इससे सभी लोगों को फायदा होगा। वोकेशनल एजुकेशन कोर्स स्कूलों में मिशन मोड में लागू किया जाए। वैल्यू एजुकेशन और एथिक्स की पढ़ाई हो, इसे स्टूडेंट्स की लाइफ का जरूरी हिस्सा बनाया जाए। इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी का लर्निंग में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो। स्कूल और इंडस्ट्रीज के बीच रिश्ते हों ताकि स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज मिले दुनियाभर में चल रही स्किल डेवलपमेंट एजुकेशन में से बेस्ट को स्टडी कर चुना जाए और सीबीएसई में लागू किया जाए। टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम्स हों, जिनमें टीचर्स अपनी अच्छी प्रैक्टिस शेयर करें।

थ्री आर कॉन्सेप्ट

रीडिंग, राइटिंग और अर्थमेटिक जैसे आर से शुरू होने वाले शब्दों से मिलकर बना है। बच्चों में विषयों को पढ़ने की आदत डाली जाएगी। इससे उनका नॉलेज भी बढ़ेगा। साथ ही प्रायोगिक तौर पर रीडिंग कांपिटीशन व रोचक एक्टिविटीज की जाएंगी। इससे उनकी पढ़ने में इसके लिए कॉम्पिटीशन व रोचक एक्टीविटीज की जाएंगी। इससे उनके पढ़ने की रुचि बढ़ेगी। इसी तरह लिखने से उनमें क्रिएटिव राइटिंग स्किल डेवलप होगी। इससे समाज को कुछ नयापन मिलने की उम्मीद है। अर्थमेटिक स्किल से मतलब स्टूडेंट्स में मैथमेटिकल क्वालिटीज डेवलप करना है।

4 सी कॉन्सेप्ट

ये कोलाबरेशन, कम्यूनिकेशन, क्रिएटिव थिंकिंग और क्रिटिकल थिंकिंग के अंग्रेजी में सी से होने वाले उच्चारण पर आधारित है। इस कॉन्सेप्ट के तहत क्लास में ऐसी एक्टिविटीज की जाएंगी, जिससे स्टूडेंट्स का अपने साथियों और टीचर्स के साथ इंटरेक्शन होगा। स्टडी रिलेटेड टॉपिक हो या नॉन स्टडी हो, सभी में उनकी रुचि बढ़ेगी। कम्यूनिकेशन स्किल डेवलपमेंट के लिए स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा खुलकर अपनी बातें रखने का माहौल दिया जाएगा। इसके लिए उनके प्रभावी तरीकों के बारे में बताया जाएगा। क्रिएटिव थिंकिंग से जीवन के मुश्किल परिस्थितियों से जूझने और उस पर विजय हासिल करने के बारे में जानकारियां दी जाएंगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.