फतेहाबाद : देश से बेरोजगारी मिटाकर गरीबी उन्मूलन की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही सरकार ने एक और पहल की है। केंद्र सरकार की अगुवाई में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने इसी कड़ी में रोजगार की राह रोशन करने के लिए कौशल पंजी एप लांच किया है। इस एप के जरिये न केवल रोजगार के लिए पंजीकरण का नेटवर्क सुदृढ़ किया जाएगा बल्कि पंजीकृत युवाओं को प्रमुख संस्थानों के संरक्षण में तमाम प्रशिक्षण भी दिये जाएंगे। इस आशय के निर्देश में सरकार का दावा है कि ट्रेनिंग लेने वाले हर व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा।
यहां यह भी बता दें कि युवाओं को जागरूक करने व उनका पंजीकरण करवाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की देखरेख में प्रदेश स्तर पर कौशल रथ भी रवाना किये गए हैं। ये रथ ग्रामीण अंचल में सरकार की नई मुहिम के मैसेज भी देंगे। रथों में ही टैबलेट के जरिये पंजीकरण का भी प्रावधान रखा गया है। रथ में मिशन से जुड़ी पूरी टीम रखी गई है। मिशन का मानना है कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से गरीबी उन्मूलन में यह मुहिम मील का पत्थर साबित होगी।
18 से 35 वर्ष के युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण :
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवा अपना पंजीकरण पहले कौशल पंजी एप पर करना होगा। प्रशिक्षण लेने वाला युवा कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओं को कम से कम तीन माह की प्लेसमेंट दिलवाई जाएगी। इस दौरान उन्हें कम से कम 8 हजार रुपए का मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को एक-एक टेबलेट भी प्रदान किया जाएगा।
50 प्रकार के विभिन्न कोर्स की करवाई जाएंगी ट्रेनिंग
कौशल पंजी एप में पंजीकरण होने वाले युवाओं को विभाग द्वारा 50 से अधिक प्रकार के कोर्स करवाए जाएंगे। अधिकांश कोर्स 6 से 10 महीनों के है। इनमें से कृषि क्षेत्र के साथ बैंकिंग, कम्यूनिकेशन, हस्तकलां, आईटी सहित अनेक कोर्स करवाएं जा रहे हैं।
सौ फीसदी रोजगार की संभावना
अधिकारियों का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अन्य योजनाओं से अलग है। कौशल पंजी एप्प में रजिस्ट्रेशन होने के बाद निकटवर्ती सेंटर पर प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें सौ फीसदी रोजगार की संभावना है। बेरोजगार युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान में ट्रेनिंग दिलवाई जाती है जिनका कई मल्टी लेवल कंपनियों के साथ टाई-अप है।ट्रेनिंग पूरी होने के साथ ही उनके रोजगार मिल जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.