कौशांबी : सूबे की सरकार ने के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें मजबूत करने का फैसला लिया है। इसमें कौशल विकास मिशन के तहत जनपद के शिक्षक बेरोजगार युवक व युवतियों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।इसके लिए शासन ने जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है।
दोआबा के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को अब अधिक दिनों तक आर्थिक तंगी से नहीं जूझना होगा। स्वरोजगार से जुड़ने के लिए उन्हें आइटीआइ में तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए शासन ने जिला प्रशासन व कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक को निर्देश जारी कर दिया है। डीएम एपी सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डा. दिनेश कुमार सिंह ने सरकारी व अर्ध सरकारी आइटीआइ के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किया है। कौशल विकास मिशन के तहत पंजीकृत युवक व युवतियों को सरकारी व अर्ध सरकारी आइटीआइ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें प्रमाणपत्र भी मिलेगा। सीडीओ के निर्देश के बाद सरकारी व अर्ध सरकारी आइटीआइ में पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पंजीकृत बेरोजगारों को ही मिलेगा प्रशिक्षण
कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि सरकारी व अर्ध सरकारी आइटीआइ में उन्हीं बेरोजगारों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिन्होंने पूर्व में कौशल विकास मिशन में पंजीयन करा रखा है। कहा कि पंजीकृत बेरोजगार युवक व युवतियां सरकारी व अर्ध सरकारी आइटीआइ में पंजीयन करा सकते हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.