स्टार्टअप, स्किल बेस्ड रहेगा नए सत्र से बीए, बीकॉम और बीएससी का सिलेबस

यूजीसी द्वारा हर कोर्स का सिलेबस तीन साल में बदले जाने के आदेश के बाद उच्च शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। नए सत्र से पहले ही ताबड़तोड़ सभी कोर्स (बीकॉम, बीए और बीएससी) और उनसे जुड़े विषयों का सिलेबस बदला जाएगा। इसमें स्किल बेस्ड, स्टार्टअप और इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से कंटेंट जोड़ा जाएगा। इसके लिए शासन सभी कोर्स व विषय की सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्टडीज का दोबारा गठन करेगा।

इसमें सीनियर और अनुभवी प्रोफेसरों को शामिल किया जाएगा। इस बदलाव की दूसरी वजह यह भी है कि इसी साल से प्रदेश में परंपरागत कोर्सेस में सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो रहा है। ऐसे में सिलेबस में बदलाव जरूरी होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलसचिवों को पत्र भेजकर कहा है कि हर विषय के सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरमैन, डीन तथा सदस्यों के नाम भेजें। इसके साथ सीनियर प्रोफेसरों की सूची भी भेजी जाए।

20 फीसदी सिलेबस का हिस्सा तैयार किया जाना है, भोपाल से तय होता है यूनिफाइड कोर्स का सिलेबस

बीकॉम, बीए और उससे जुड़े विषय (इतिहास, राजनीतिक शास्त्र आदि) तथा बीएससी और उससे जुड़े विषय (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बॉयो टैक्नोलॉजी आदि) का यूनिफाइड सिलेबस भोपाल से तैयार होता है। जुलाई में शुरू होने वाले नए सत्र से पहले एनुअल सिस्टम के हिसाब से इसे तैयार किया जाना है। यूजीसी ने हर तीन साल में सिलेबस बदलने को भी कहा है। हर विषय में स्किल बेस्ड कंटेंट ज्यादा से ज्यादा शामिल करने तथा इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार सिलेबस का 20 फीसदी हिस्सा तैयार किया जाना है। यूजीसी ने इस मामले में सख्ती बरतना भी शुरू कर दी है।

कमेटी में अनुभव और इंडस्ट्री के नॉलेज का होगा समावेश

सिलेबस के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज के गठन में इस बार कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाएगा। इसमें अनुभवी, स्किल्ड और इंडस्ट्री के जानकार प्रोफेसरों को लिया जाएगा, ताकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्टडीज को यूजीसी की गाइडलाइन तथा जॉब ओरिएंटेड सिलेबस तैयार करने में दिक्कतें न हों। डीएवीवी के कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार धाकड़ का कहना है कि शासन ने जाे जानकारी मांगी है, वह भेज रहे हैं। सिलेबस में बदलाव की प्रक्रिया इसलिए भी जरूरी है, ताकि आज की जरूरत के अनुसार छात्रों काे पढ़ने का अवसर मिले। इससे जॉब के लिए आने वाली कंपनियों को भी स्किल्ड मैन पॉवर मिलेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.