एक लाख से ज्यादा युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दिलवाएगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार इस साल 1.33 लाख युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दिलवाएगी ताकि उन्हें आधुनिक ट्रेडों में रोजगार के योग्य बनाया जा सके। स्किल डिवेलपमेंट और इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग विभाग के अफसरों के मुताबिक इनमें से 50,000 युवाओं को हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के मार्फत ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी जबकि शेष को विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा स्किल डेवलमेंट मिशन द्वारा कुल 50,000 लक्षित युवाओं में से 14,000 युवाओं को प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट स्कीम (पीएमकेवीवाई) के केन्द्र प्रायोजित राज्य-व्यवस्थित घटक के तहत जबकि 5,000 युवाओं को ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों के जरिए ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन ने 23 ट्रेनिंग प्रोवाइडरों को सूचीबद्ध किया है जो कि कृषि, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, दूर संचार, गारमेंट टेक्सटाइल, सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, ऑटोमोटिव, रिटेल, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं तथा बीमा, लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लास्टिक विनिर्माण में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अनुसार ट्रेनिंग देंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि स्मार्ट विलेज कॉन्सेप्ट के तहत गुरुग्राम के गांव दौला (सोहना) में स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है जिसमें राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए पांच गांवों के युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा, गुरुग्राम से हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी (ट्रांजिट कैम्पस) चालू हो गया है। उन्होंने बताया कि स्किल डिवेलपमेंट पर ध्यान केन्द्रित करते हुए प्रदेश में बहुकौशल विकास केन्द्र, नेशनल फैशन इंस्टीट्यूट, प्रधानमंत्री स्किल सेंटर और भारत अंतरराष्ट्रीय कौशल केन्द्र खोलने की योजना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के सक्षम पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं को भी प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.