राज्य की जयराम सरकार ने अपने 2019-20 के बजट में युवाओं के लिए दर्जन भर योजनाओं से नौकरी, रोजगार और स्वरोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बजट में सरकारी और निजी क्षेत्र में करीब 20 हजार नौकरियां और डेढ़ लाख युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सरकार ने युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में कौशल विकास करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। करीब तीन हजार युवाओं को पर्यटन परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षित करेगा। करुणामूलक आधार पर नौकरी के लिए आयु सीमा 50 की बदले सेवानिवृत्ति तक निर्धारित की जाएगी।
सरकार 100 करोड़ रुपये कौशल विकास भत्ते पर व्यय करेगी। सरकार ने सरकारी क्षेत्र में एक साल में 20 हजार नौकरियां प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इसमें सर्वाधिक 8000 शिक्षक के पद भरे जाएंगे, जबकि पैरामेडिकल एवं नर्स के 3000, चिकित्सक 300, कनिष्ठ कार्यालय सहायक 1000, पटवारी 400, कांस्टेबल 1400, वन रक्षक 200, कनिष्ठ अभियंता 200, सहायक अभियंता 50, एचआरटीसी में विभिन्न श्रेणियों के 800, बिजली बोर्ड में 800 और अन्य विभागों में 3500 पद भरे जाएंगे।
श्रम एवं रोजगार विभाग के माध्यम से प्रदेश में नौ बड़े रोजगार मेले और 120 कैंपस साक्षात्कार करवाकर करीब 10000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार आठ चयनित हस्तकलाओं में 5000 युवाओं को हस्तशिल्प कला में प्रशिक्षण देगी।
नवधारणा योजना के तहत 3200 हिमाचली युवाओं को प्रशिक्षण
नवधारणा योजना के तहत 3200 हिमाचली युवाओं को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क और 300 दिव्यांगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश के 47 आईटीआई में 29 ट्रेड से संबंधित नए उपकरण स्थापित करके 5400 नए प्रशिक्षुओं को प्रवेश, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत युवाओं और दस्तकारों को कौशल प्रशिक्षण।
छह अन्य महाविद्यालयों और 80 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू कर बच्चों का कौशल विकास किया जाएगा। बाल आश्रम में रहने वाले 1600 बच्चों को 18 साल की आयु परी करने पर ऑफ्टर केयर होम में रखकर कौशल प्रशिक्षण किया जाएगा।
खिलाड़ियों को यह मिलेंगी सुविधाएं
खेलकूद प्रतियोगिताओं में इनामी राशि को दोगुना, 50 स्कूल और 50 कॉलेजों में कबड्डी मैट, रेसलिंग और जूडो मैट स्थापित होंगे।ट्रेक, फिल्ड, बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग के उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे। सीएम युवा निर्माण के तहत प्रत्येक विस क्षेत्र में दो बड़े खेल के मैदान बनाए जाएंगे। इसमें जिम भी होगी।
कलाकारों और फौज की कोचिंग को मिलेगी सहायता
सरकार एसएसबी की कोचिंग के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 6000 के बदले 12000 कर दिया है। वहीं कलाकार प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित कलाकारों को 75 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals. Read SKILL REPORTER or Follow SKILLREPORTER on Facebook / Twitter / Linkedin / Google to stay updated with RFP, Tenders, EOI, Jobs, Notifications, Schemes, Projects, News etc. related to Skill Development