शिमला (हिमाचल प्रदेश) : युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कौशल विकास पर नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल गलत जानकारी दे रहे हैं। धूमल वरिष्ठ नेता हैं, मगर उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।
कौशल विकास भत्ता कुछ और योजना है, जबकि कौशल विकास निगम का कामकाज अलग है। वह सोमवार को राजीव भवन शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
कहा कि कौशल विकास निगम भारत सरकार के ग्रामीण विकास, शहरी विकास और वित्त विभाग के सहयोग से अपना काम करेगा, जबकि कौशल विकास भत्ता योजना श्रम विभाग की एकदम अलग है।
यह कहना गलत है कि युवाओं को छला जा रहा है। निगम आने वाले पांच साल में 65 हजार युवाओं को स्वावलंबी बनाने की बुनियाद बना चुका है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, भाजपा नेता रणधीर शर्मा और सुरेश भारद्वाज इन दिनों चार्जशीट बनाने में लगे हैं। हर साल एक नई चार्जशीट बनाई जाती है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं होता है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.